भीड़ में सास ने दमाद का पकड़ लिया कॉलर तो दामाद ने दे दी जान 

भीड़ में सास ने दमाद का पकड़ लिया कॉलर तो दामाद ने दे दी जान

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र से एक अजीब वाकया सामने आया है. एक दामाद ने ससुराल वालों के हाथों हुई बेईज्जती के बाद सुसाइड कर लिया है. भरी भीड़ के सामने युवक की सास ने उसका कॉलर पकड़ लिया था. इससे दामाद इतना आहत हुआ कि उसने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी.

 
मामला नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के मडाहारा गांव की है. गुरूवार की रात इस गांव के 28 वर्षीय प्रवीण कुमार ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. प्रवीण कुमार का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे जलील किया था. उससे आहत होकर वह कमरे में जाकर बंद हो गया था. काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो घर के लोगो ने दरवाजा तोड़ा. वहां प्रवीण का शव पंखे से लटका हुआ पाया.

 
प्रवीण के छोटे भाई नवीन ने बताया कि गुरूवार को उसके भैया और भाभी के बीच आपसी झगड़ा हुआ था. झगड़े के बीच ही भाभी विनीता ने अपने पिता को फोन कर बुला लिया. उसके बाद प्रवीण के ससुर, सास औऱ साला नूरसराय थाना पहुंच गये. उन तीनों से थाने से फोन कर प्रवीण की पत्नी विनीता को भी वहीं बुला लिया. प्रवीण के ससुराल वाले अपनी बेटी पर दबाव डालने लगे कि वह अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये. लेकिन विनीता इसके लिए राजी नहीं हुई.

इसके बाद प्रवीण के ससुराल वाले नूरसराय थाने की पुलिस को साथ लेकर अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. पुलिस के साथ प्रवीण के ससुराल वालों को देख कर वहां आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये. भीड़ के बीच ही प्रवीण की सास ने अपने दामाद का कॉलर पकड़ लिया और उसे घसीट कर घुमाने लगी. प्रवीण के भाई ने बताया कि सास ने अपने दामाद को जमकर गालियां भी दी. सास के साथ ससुर औऱ साला भी गाली दे रहे थे. फिर उसे धमकी देकर वहां से चले गये.

गांव के लोगों के सामने अपनी बेईज्जती प्रवीण बर्दाश्त नहीं कर पाया. वह सीधे कमरे में जाकर बंद हो गया. जहां बाद में उसका शव फांसी के फंदे से झूलता पाया गया. घर के लोगों ने बताया कि प्रवीण की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी. उसके दो छोटे बच्चे भी हैं. आत्महत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नूरसराय थाना पुलिस ने बताया कि उसे कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत मिलती है उस पर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े

मधेपुरा जिले में 4.73 लाख को वैक्सीन की पहली डोज, 17.5% को दूसरी डोज

सदर अस्पताल में जीएनएम का चार दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पूर्णिया के दीवानगंज एवं सिकंदरपुर में टीका एक्सप्रेस से 350 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत

Leave a Reply

error: Content is protected !!