3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, डेढ़ माह बाद   हुआ खुलासा

3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, डेढ़ माह बाद   हुआ खुलासा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के गांव बारोटा में 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ हत्या (Murder) कर दी और शव को दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था. मृतक बिहार (Bihar) का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत बिहार पुलिस (Police) को दी तो खुलासा हो सका. बिहार पुलिस रविवार को आरोपी महिला व उसके प्रेमी को लेकर सोनीपत पहुंची.

 

जीआरपी ने आरोपियों की निशानदेही पर झाड़ियों से कंकाल बन चुके शव को बरामद कर लिया है. जीआरपी ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी महिला व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 

जीआरपी के अनुसार गुलाब देवी ने बताया कि उसका गांव के विजय यादव के साथ प्रेम-प्रसंग करीब डेढ़ साल से चल रहा था. उनके बारोटा पहुंचने के बाद वह दिल्ली में नरेला रेलवे स्टेशन के पास आकर रहने लगा था. इसकी जानकारी पति को लग गई थी. वह दोनों को मिलने नहीं दे रहा था. उसके चलते 24 सितंबर में बारोटा-सफियाबाद सड़क मार्ग पर उसको बहाने से लेकर पहुंची. वहां पर पहले से ही विजय मौजूद था. उसने सिर में डंडा मारकर रामबालक की हत्या कर दी थी.

बता दें कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के भवानीपुर का रहने वाला 36 वर्षीय रामबालक यादव पत्नी गुलाब देवी और तीनों बच्चों के साथ मजदूरी करने 10 अगस्त को सोनीपत आया था. रामबालक के भाई दीनबंधु यादव का सितंबर के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. उसने भाई के गायब होने की शिकायत बिहार में सिसेश्वर थाना पुलिस को दी थी. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

 

बिहार पुलिस सोनीपत पहुंची. उसके साथ विजय यादव और रामबालक के परिजन थे. जीआरपी और बिहार पुलिस वारदात वाले स्थान पर पहुंची. वहां पर पुलिस को झाड़ियों में खोपड़ी का कुछ हिस्सा व कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने कंकाल को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है.

यह भी पढ़े

महापर्व पर विशेष –   द्रौपदी ने भी किया था “छठ व्रत”:-श्रीश्री शैलेश गुरुजी

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल 

07 नवम्बर जन्मदिवस  – चन्द्रशेखर वेंकटरमन 

मांझी की खबरें –  संत धरणी दास मठ परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!