दो बच्चों की मां को पिस्टल का भय दिखा किया रेप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
झारखंड के गुमला जिले में दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुमला की कई महिलाओं ने नाम नही बताने की शर्त पर ये भी कहा है कि वे अब बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं. ताजा मामला सिसई थाना क्षेत्र की रहने वाली आदिवासी महिला का है. महिला पति आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने गया था. घर में 6 वर्ष का बेटा, 2 वर्ष की बेटी है, जिनके साथ महिला अकेली रहती थी.
पीड़ित महिला ने बताया है कि गांव में ही बालेश्वर साहू नाम का एक युवक है, जो उसके पति को फोन कर जरूरी काम के लिए मोटरसाइकिल मांग लिया करता था. इसी तरह फरवरी 2020 में एक दिन भी वो मोटरसाइकिल मांग कर ले गया और 11:00 बजे रात को घर लौट कर आया.
पीड़ित ने बताया ”मोटरसाइकिल पहुंचाने के बहाने उसने मेरे मोबाइल पर फोन किया. जब मैंने फोन नहीं उठाया तो मेरे घर आ गया और दरवाजा खुलवाया, जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही उसने मुझसे पिस्तौल सटा दी और मुंह बंद कर दिया. साथ ही बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगा. और फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा. जिसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
पीड़ित ने बताया फिर इसी वीडियो के आधार पर बालेश्वर उसे ब्लैकमेल करने लगा. जब चाहे तब वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवाता और गंदी बातें करता. इतना ही नहीं जब पति घर पर होता तब पति को नींद की गोली देने की कहता. ऐसा करने से वो मना कर देती तो गलियां देता. ऐसे ही एक दिन फोन पर बात करते हुए उसके पति ने सुन लिया.
अब पीड़ित महिला न्याय के लिए अदालत पहुंची है. पीड़ित महिला ने आदिवासी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी सुमन ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़े
बिहार में मजदूरी मांगने गई महिला के साथ खेत में रेप, आरोपी ने वीडियो किया वायरल
पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण और वैशाली में आज भी बरसेंगे बादल
मां की हत्या कर शव चीर कर किडनी और आंतें निकालने वाले कलयुगी कपूत को मिली मौत की सजा
मोतीहारी: कब बदलेंगी ढाका विधानसभा के सड़कों की बदहाल स्थिति: अभिजीत
आखिर क्यों जाना पड़ा दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद को, देखते हैं इन तथ्यों को
आरसीपी सिंह को केंद्रीय इस्पात मंत्री बनाए जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने दी बधाई