सांसद ने आतंकवाद पर जतायी चिंता, मदरसा के मौलानाओं को बताया समस्या का जड़.
श्रीनारद मडिया सेंट्रल डेस्क
बीजेपी सांसद अजय निषाद ने एक नया बहस छेड़ दिया है. भाजपा सांसद ने मदरसा और उसे संचालित करने वाले मौलानाओं को निशाने पर लिया है. उन्होंने मदरसे से जुड़े धर्मगुरुओं-मौलवियों की जांच की मांग की है. उनका मानना है कि इनके कारण ही कई समस्याएं सामने आती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समाचार चैनल न्यूज 18 से बात करने के दौरान भाजपा सांसद ने इन बातों का जिक्र किया और मामले को गंभीर बताया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरभंगा ब्लास्ट और उसके पहले हुए बांका और सीवान के ब्लास्ट पर बीजेपी सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान वो इस मामले पर बेहद सख्त दिखे और दरभंगा ब्लास्ट मामले की जांच उन्होंने NIA से कराने की मांग की. सासद ने कहा कि मदरसे को संचालित करने वाले धर्मगुरुओं के निशाने पर मॉयनॉरिटी समाज के लोग रहते हैं. उनका(धर्मगुरूओं) उद्देश्य ही यह रहता है कि वो(मॉयनॉरिटी समाज) अधिक पढ़े-लिखे नहीं. ताकि सभी धर्मगुरूओं के अंडर ही रहें.
सांसद ने कहा कि इस समुदाय के लोगों को मदरसा के धर्मगुरू गलत एक्टिविटी में गुमराह करते हैं और उसका शोषण भी करते हैं. नयूज 18 पोर्टल के अनुसार, बीजेपी सांसद ने कहा कि इनके झांसे में आए इस समाज के लोगों को कोई देखने वाला नहीं होता है. वो आतंकवादी होते हैं और गोली खाकर मर जाते हैं या जेल में सड़ जाते हैं.
अजय निषाद ने मदरसा के धर्मगुरु-मौलवी को ही सारे समस्या का जड़ बताया. उन्होंने कहा कि जितने भी मदरसे के मौलवी या धर्मगुरु हैं, उनका पुलिस के पास रेगुलर रिकॉर्ड होना चाहिए. इनकी जांच समय-समय पर होते रहना चाहिए.
सांसद ने कहा कि अगर ये शिक्षण का काम कर रहे हैं तो ये स्वागतयोग्य है लेकिन अगर कोई आतंकवादी गतिविधि का संचालन कर रहे हैं, तो, ये बहुत चिंता का विषय है. सांसद ने अपील करते हुए कहा कि आतंकवादी का अगर दमन नहीं कीजिएगा तो, धीरे-धीरे ये फैलता ही जाएगा.
- यह भी पढ़े…………..
- आपातकाल के विरोध में भाजपा नेता ने मनाया काला दिवस
- लालू परिवार गरीबों का टीकाकरण बाधित करने की बड़ी साजिश का हिस्सा – सुशील कुमार मोदी
- भागकर शादी करने जा रहा था प्रेमी युगल, रास्ते में हो गया अपहरण.
- आपातकाल पर विचारगोष्ठी सह जे०पी० सेनानी के सम्मान समारोह का आयोजन
- रामगढ़ में आकाशी बिजली गिरी, कोई हताहत नहीं