राम अवतार हाई स्कूल बसंतपुर शोभेपुर की छात्रा को मुखिया ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी राम अवतार हाई स्कूल बसंतपुर की छात्रा मुस्कान कुमारी ने 465अंक ला कर क्षेत्र का नाम किया रोशन बताते चले की मैट्रिक का रिजल्ट में इस बार लड़कियों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा ।
इसी क्रम में आज अमनौर प्रखंड के कक्षा पंचायत स्थित अमरेंद्र कुमार यादव की पुत्री मुस्कान कुमारी ने 465 अंक लाकर अपने पंचायत एवं प्रखंड का नाम किया रोशन उनके इस प्रदर्शन को लेकर कटसा पंचायत के मुखिया गौतम साह समाजसेवी लाल बाबू सिंह बुलेट सिंह गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मुस्कान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही मिठाई खिलाकर बधाई दी गई पिता किसान है और माता ग्रहणी है ।
मुस्कान ने बताया कि मेरे सफलता का राज्य बेहतर तैयारी शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं माता-पिता का आशीर्वाद है उसने अपने सपने को लेकर बताया कि मुझे यूपीएससी की तैयारी करना है और एक बड़े पद पर जाना है वहीं पंचायत के मुखिया गौतम साह ने मुस्कान को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ।
बेहतर रिजल्ट के लिए बधाई लिये गांव में भी कम संसाधनों में भी लड़कियों द्वारा बेहतर रिजल्ट देकर मान बढ़ाने का काम कर कि है मुस्कान ने 465 अंक प्राप्त किए हैं साइंस में 95 हिंदी में 85 संस्कृत में 97 गणित में 95 सोशल साइंस में 91 अंक हासिल की राम अवतार हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने भी मुस्कान को उसके बेहतर रिजल्ट की बधाई दिए।
यह भी पढ़े
बिहार में सीवान के लाल व जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर की 28वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली
मशरक की खबरें : गोपालगंज में अमित साह के जन सभा में शामिल होने मशरक से गये कार्यकर्ता
सीएम नीतीश देश के शक्तिशाली 100 लोगों में 21वें नंबर पर!
सीवान की खबरें : श्रीराम कथा को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा
हम इधर से उधर चले गए थे,अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे-नीतीश कुमार
रघुनाथपुर : नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष पर समाजसेवी राकेश सिंह ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं