बीडीसी की बैठक का मुखिया संघ ने किया बहिष्कार ,बैठक स्थगित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक का मुखिया संघ के द्वारा बहिष्कार कर दिया है।इस बाबत मुखिया संघ ने बैठक का वहिष्कार करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था में भी प्रमुख का सीधे हस्तक्षेप, मुख्यालय और प्रखंड में अफसरशाही चरम पर है।
मौके पर प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश उर्फ मंटू, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, अरना मुखिया अनिल ठाकुर, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली समेत बीडीसी एवं बीडीओ पंकज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, सीडीपीओ श्वेता कुमारी,पशु चिकित्सक लक्ष्मी प्रियदर्शनी, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार,मनरेगा पदाधिकारी संजय साव समेत अन्य मौजूद रहें।
बैठक की शुरुआत प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें बैठक शुरू होते ही मुखिया संघ ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और थोड़ी ही देर बाद बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गये।
आपकों बता दें कि प्रखंड में बीडीसी की बैठक हर बार सिर्फ कागजी कोरम के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रतिनिधि के अलावा कोई भी शामिल हो जाता है वहीं जिसको जनता ने चुना हैं वे घर पर ही रहते हैं। प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि बैठक को अगले तिथि पर आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े
श्मशान कांड में पुलिसिया कार्रवाई से डर के माहौल को दूर करने को मढ़ौरा एसडीओ ने बैठक
महाकुंभ में अब तक 59.31 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं
दरौली पुलिस ने स्कार्पियो से 414 अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार, दो फरार
असम में अब नहीं मिलेगा मुस्लिम विधायकों को नमाज ब्रेक. 90 वर्षों से चली आ रही परंपरा खत्म
भारतीय सेना खरीदेगी 220 एंटी-एयरक्राफ्ट गन, दुश्मन के ड्रोन और हवाई हमलों पर होगा करारा प्रहार