घर में अकेली रह रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, 4 दिन तक सड़ता रहा शव.

घर में अकेली रह रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, 4 दिन तक सड़ता रहा शव.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हरियाणा के हिसार जिले के आजाद क्षेत्र में स्थित शास्त्री नगर में दादी गौरी मंदिर के पास 60 वर्षीय सरिता का शव उसके मकान में गली सड़ी अवस्था में मिला. शव पूरी तरह गल चुका था और शव के आसपास खून फैला हुआ था. सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस प्रभारी गुरमीत सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. मौके पर फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई. जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

अभी हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आशंका है की चार पांच दिन पहले महिला की हत्या की गई है. आजाद नगर थाना से एसएचओ गुरमीत ने बताया की महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया. लेकिन वहां से उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया है. जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

घऱ पर अकेली रहती थी महिला

मृतका के पति उदयवीर का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है. उसका बेटा राहुल एयरफोर्स से रिटायर होकर देहरादून बैंक में नौकरी कर रहा है. पिछले काफी समय से सरिता अपने घर में अकेली रह रही थी. जबकि उसका बेटा अपने परिवार सहित देहरादून में रहता है. हालांकि राहुल प्रतिदिन अपनी मां के पास फोन करके उसका हालचाल जानता रहता था, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से उसकी अपनी मां से बात नहीं हुई थी.

हत्या का केस दर्ज 

पिछले चार दिन से राहुल अपनी मां को लगातार फोन कर रहा था. लेकिन उसकी मां फोन नहीं उठा रही थी. उसने किसी पड़ोसी को पता करने अपनी मां के पास भेजा. पड़ोसी युवक ने जाकर देखा था उसकी मां का शव कमरे में गली-सड़ी अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को किसी तरह एक पोटली में डालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. आजाद नगर थाना पुलिस ने मामले में मृतका के बेटे राहुल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!