कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े 

कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मशरक  से अभिषेक कुमार जबकि बसंतपुर से  प्रेमिका लालसा कुमारी उर्फ लाली  गिरफ्तार

फेसबुक से प्यार फिर धोखा पर युवती द्वारा हत्या का प्रतिशोध

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


फेसबुक से हुए प्यार में धोखा खाए सीवान के बसंतपुर की लड़की ने उठाया खौफनाक कदम । रिश्तेदार भाई संग मिलकर कानपुर पुलिस प्रेमी की कर दी हत्या। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार कानपुर पुलिस ने शुक्रवार के शाम मशरक पुलिस के सहयोग से मशरक नगर पंचायत दक्षिण टोला से अभिषेक कुमार जबकि बसंतपुर से तथाकथित प्रेमिका लालसा कुमारी उर्फ लाली को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

मृतक सिपाही देश दीपक कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात था। दोनों की फ्रेंडशिप फेसबुक के जरिए हुई थी। सिपाही ने शादी का वादा किया था। युवती बसंतपुर सीवान से मिलने कानपुर जाने लगी। दोनों में अंतरंग संबंध बन गए थे। इसी बीच सिपाही की शादी हो गई। इससे नाराज युवती ने अपने प्रेमी के हत्या का खौफनाक प्लान बना डाला ।

कानपुर के बिल्हौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसौदिया के अनुसार थाने में तैनात कांस्टेबल देश दीपक की गला रेतकर हत्या 1 जून को हुई थी। पुलिस जांच और सीसीटीवी में खुलासा हुआ कि हत्याकांड के पीछे सीवान के बसंतपुर क्षेत्र के बड़का गांव की पूर्व प्रेमिका भृगुनाथ साहनी की पुत्री लालसा कुमारी और उसके रिश्ते में भाई अभिषेक साहनी का हाथ सामने आया है।

प्रेमिका शादी नहीं करने से आहत थी। इसके बाद बुधवार को दिन दहाड़े करीब दोपहर 12 बजे कमरे में पहुंची। अपने तीन अन्य साथियों के साथ कांस्टेबल की गर्दन रेतकर नृशंस हत्या की। हत्याकांड के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए कांस्टेबल का मोबाइल ले लिया और कमरे में बाहर से ताला लगाकर भाग निकली थी। कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच से हत्यारों का सुराग लगा है।

फेसबुक पर दोस्ती
देश दीपक की दोस्‍ती फेसबुक पर सीवान की युवती से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातें शुरू हुई हैं। दोनों मिलने भी लगे। युवती कानपुर आकर देश दीपक के किराए के कमरे में रुकने लगी। सिपाही ने शादी का आश्वासन दिया और संबंध बनाए।

इसी बीच 22 अप्रैल को देश दीपक की शादी हो गई। यह बात युवती को नागवार गुजरी और हत्या का प्लान बना लिया। वह सिपाही की शादी के बाद भी एक बार बिल्‍हौर गई, लेकिन तब वह छुट्टी पर था इस कारण उसकी जान बच गई। इस बार देश दीपक मिल गया और उसकी हत्या हो गई।

यह भी पढ़े

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्‍नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण

समन्वित और संवेदनशील प्रबंधन से ही बचेगा पर्यावरण: गणेश दत्त पाठक

सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत

विश्व पर्यावरण दिवस पर वातावरण को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया जंगल प्लानेट प्रकृति प्रेमी ई. विजय राज

पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता

तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,

Leave a Reply

error: Content is protected !!