दुकान से लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की हत्या,शूटर्स ने मारी गोली.
घर में घुसकर युवक की हत्या,बेडरूम में मिली लाश.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के वैशाली में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के सहदेई से है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. लूटपाट के दौरान घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. घटना सहदेई ओपी क्षेत्र के माजरोहि रघुनंदन गांव के वार्ड नंबर 7 की है. बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी मंगल हाट चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था तभी इस घटना को अंजाम दिया गया.
व्यवसायी के घर से कुछ दूर पहले ही तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जो व्यवसायी के मुहं में जा लगी. गम्भीर हालत में घायल व्यवसायी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. जख्मी व्यवसायी को हाजीपुर से पटना रेफर किया गया लेकिन इसी बीच व्यवसाई की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर सहदेई ओपी,देसरी थाना के साथ साथ महनार डीएसपी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
घटनास्थल से एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया हैं. स्वर्ण व्यवसायी का नाम पंकज कुमार है जो सहदेई ओपी क्षेत्र के ही शहरिया गांव का रहने वाला था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आभूषण दुकानदारों में आक्रोश है, वहीं लोगों में डर व दहशत का माहौल बना हुआ है. सहदेई ओपी प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि लूटपाट की सूचना फिलहाल नहीं मिली है लेकिन बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है जिसको लेकर जांच चल रही है. फिलहाल पुलिस गांव में छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी में जुटी है.
राजधानी पटना के सिटी इलाके में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों द्वारा आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटन देवी बढ़ई टोला मोहल्ले का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने गर्दन रेतकर एक ऑटो चालक की उसके घर में ही हत्या कर दी. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
मृतक की पहचान बढ़ई टोला निवासी ऑटो चालक गौरी शंकर कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गौरी शंकर देर रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने पश्चिम दरवाजा स्थित गणेश उत्सव हॉल गया था. शादी समारोह में भाग लेने के बाद वह बढ़ई टोला स्थित अपने घर लौट आया था लेकिन परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में ही रुक गए थे. अगले दिन जब गौरी शंकर की पत्नी अपने घर पहुंची तो खून से लथपथ अपने पति का शव पाया. तत्काल परिजनों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया.
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. किस कारण से ऑटो चालक की हत्या की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक के परिजनों ने भी हत्या के कारणों को बताने में असमर्थता जताई है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच किए जाने की बात कही और पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. ऑटो चालक के घर में हुई हत्या के बाद से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है.
- यह भी पढ़े……
- रसगुल्ले खाने के बाद बवाल में दुकानदार को युवक ने मार दी गोली.
- मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण के तीसरे चरण की हुई शुरुआत
- धर्म बदलकर की शादी,लव जिहाद का केस दर्ज.