शराब के धंधे में दगाबाजी पर साजिश रच की थी हत्या

शराब के धंधे में दगाबाजी पर साजिश रच की थी हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

शराब के धंधे में दगाबाजी करने से नाराज साथी ने साजिश रच कर युवक मुकेश उर्फ अरमान की गाड़ी के अंदर ताबड़तोड़ गोली मार हत्या कर दी और शव को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणविगहा रोड में सड़क किनारे फेंक दिया. बख्तियारपुर पुलिस ने अज्ञात युवक के हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में आरोपित अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ बहादुरपुर, हाउसिंग काॅलोनी, एमआइजी, कबीर पार्क निवासी इंद्र देव प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया.

 

गिरफ्तार के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, छह गोली, हत्या में उपयोग की गयी सफारी गाड़ी व मोबाइल बरामद किया है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के मामले में थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात युवक का शव मिला था. मृतक के बांये हाथ पर मुकेश और दाहिने हाथ पर अरमान लिखा और बिच्छू का टैटू बना था. शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर डीएसपी द्वितीय बाढ़ के नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित टीम ने नालंदा और पटना जिला में मृतक की पहचान के लिए कार्य करने लगी थी.

 

इसी बीच पता चला कि मृतक युवक स्थायी निवासी नालंदा कराय परशुराय, स्थित चनपुरा गांव निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ अरमान है. जो वर्तमान में अगमकुआं थाना क्षेत्र के बौद्ध विहार काॅलोनी भूतनाथ रोड में रहता था. वह 20 मई से लापता था. इस सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त परिजनों से करायी. लेकिन परिजनों ने हत्या की वजह नहीं बतायी.संदिग्ध सफारी गाड़ी से खुला राज थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से हत्या की वजह स्पष्ट नहीं बताने के बाद गठित टीम ने मृतक के आवास के बीच दर्जनों सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाश की. इसी दौरान तफ्तीश में यह बात सामने आयी कि मृतक मुकेश पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लिया है.

 

तफ्तीश कर रही पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो वहां एक संदिग्ध सफारी गाड़ी दिखी. जिसमें मुकेश आगे की सीट पर बैठा था, जबकि एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था. वहीं एक पीछे बैठा था. इसके बाद टीम ने फोरलेन बख्तियारपुर तक मार्ग में अनेक सीसीटीवी कैमरे की जांच की. तभी इसका खुलासा हुआ. इसके बाद गाड़ी में बैठे व्यक्ति की पहचान परिजनों से करायी गयी. परिजनों ने बताया कि यह राकेश है.

 

इसके बाद पुलिस टीम ने जब राकेश को पकड़ सख्ती से पूछताछ की, तो हत्या की गुत्थी सुलझी. जिसमें पुलिस को बताया कि वो दोस्त के मिल कर घटना को अंजाम दिया है. मुकेश मेरे साथ शराब का धंधा करता था. दगाबाजी करते हुए शराब की खेप को पकड़वा दिया था. तभी से योजना बना घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के अंदर ही राकेश ने दोस्त के साथ सिर, सीने में गोलियों की बौछार की.

 

इसके बाद शव को कल्याण बिगहा जाने वाले रास्ते में सुनसान जगह पर फेंक कर घटना में उपयोग गाड़ी को छिपा दिया. बरामद गाड़ी से एफएसएल की टीम को खून के धब्बे भी मिले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार राकेश के खिलाफ अगमकुआं थाना में पहले से कांड दर्ज है,

यह भी पढ़े

महाराजगंज लोकसभा चुनाव के दौरान 1916 मतदान केंद्रों पर 1253 स्वास्थ्य कर्मियों की मेडिकल किट के साथ किया गया प्रतिनियुक्त

जोगबनी में सूमो सहित उस पर लदा 140 किलो गांजा बरामद

पटना में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

बिहार के सीतामढ़ी और बेगूसराय में दिनदहाड़े हत्‍या से सनसनी

पटना में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!