वाराणसी में जाम के झाम से कहर उठा बनारस का नदेसर इलाका, सड़क की खोदाई बनी कारण

वाराणसी में जाम के झाम से कहर उठा बनारस का नदेसर इलाका, सड़क की खोदाई बनी कारण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पूरे शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट प्रयासरत है। उसके बावजूद नदेसर मस्जिद के पास एक लेन बंद करके हो रही सड़क खोदाई से आम जनता जाम के झाम में फसी दिखाई दी। रविवार को ट्रैफिक का दबाव कम होने से ज़्यादा दिक्कत नहीं हुई, पर सोमवार की सुबह होते ही नदेसर, अंधरापुल, चौकाघाट, कैंट और मलदहिया तक वाहनों की लम्बी कतारें देखी गयीं। इसके अलावा कचहरी, पुलिस लाइन, मकबूल आलम रोड पर भी जाम की समस्या बरकरार रही।

जाम की वजह से कितनों का स्कूल छूटा तो कितनों को ऑफिस लेट पहुँचने पर बॉस से डांट सुननी पड़ी। बिना किसी पूर्व सूचना व ट्रैफिक पुलिस को संज्ञान में लिए सड़क की खोदाई करने से लगभग आधा शहर आज दूसरे दिन जाम में फसा रहा।

Traffic JAm

बता दें की गहरे सीवर की खुदाई के चलते रविवार से ही नदेसर मस्जिद के सामने एक लेन सड़क बंद की गयी है। कल से ही सही डायवर्जन के ना होने से राहगीर बेहाल थे। सोमवार को वर्किंग डे होने की वजह से दस बजते-बजते सड़क पर गाड़ियों का मकड़जाल लग गया। ऐसे में ट्रैफिक सिपाही भी असहाय नज़र आये धीरे-धीरे जाम ने आस-पास के एरिया को अपनी आगोश में ले लिया।

इसके बाद सड़कों को छोड़कर दुपहिया वहां सवार गलियों में घुसे तो वहां भी भयंकर जाम की स्थिति देखने को मिली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!