इमानुअल स्कुल के पूरब बने मुहल्ला का नाम हुआ माँ योगेश्वरी नगर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान छपरा मुख्य पथ के इमानुअल स्कुल के पूरब बने मुहल्ला का नामकरण किया गया। इस अवसर पर पूजा अर्चना कर मुहल्ले का नाम करण माँ योगेश्वरी नगर रखा गया। बताते चले की इस मुहल्ले का स्थापना सिवान के नामचीन व्यवसायी सुदामा चौहान ने किया था। इस मुहल्ले में पांच दर्जन से
अधिक घर बनकर तैयार हो गए है। वर्तमान में हुए नए परिसीमन में यह क्षेत्र नगर परिषद के अंतर्गत आ गया है। इसके पूर्व यह मुहल्ला पचरुखी प्रखंड के हरदिया पंचायत के ग्राम माहपुर के अंतर्गत आता था। नगर परिषद क्षेत्र में आने से मुहल्ले के लोगो को उम्मीद है की इसका विकास होगा।
इस मौके पर घनश्याम प्रसाद, अनिल सिंह, अनिल मिश्रा अधिवक्ता, प्रेम कुमार सिंह अधिवक्ता, मुन्ना भगत, अशोक कुमार, तारकेश्वर पांडेय, राजीव कुमारआदि दर्जनों नगरवासी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
शादी के बीस दिन बाद रिश्तेदार संग फरार हुई दुल्हन
मुकेश सहनी के यूपी मिशन को झटका? फूलन देवी की मूर्ति उठा ले गई बनारस पुलिस