पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान व अधिकार दिया एन डी ए सरकार ः मंगल पांडेय
ब्रह्मस्थान में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल हुए कई मंत्री
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव स्थित महेश ब्रह्म स्थान परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ। इसमें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि एन डी ए की सरकार पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू कर समाज के सभी वर्गो को सम्मान दिया है तथा सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दे पंचायत का विकास कराने में विश्वास रखती है ।
इस अवसर पर मंत्रियों एवं विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों से स्थानीय निकाय चुनाव में एनडीए प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को भारी मतों को भारी मतों से जिताने की अपील की। मंत्री प्रमोद गुप्ता ने कहा कि प्रतिनिधियों को वोट डालने के तरीकों के बारे में बताया, ताकि वोट अवैध नहीं हो सके।
उन्होंने कहा पहले मतदान, फिर जलपान का मंत्र दिया । गोरियकोठी विधायक देवेश कांत सिंह ने कहा कि एन डी ए के सरकार में सामाजिक खाई मिट्टी है । उन्होंने कहा कि सिवान ही नहीं बल्कि पूरे सूबे की विकास में विकास की गंगा बहने का कारण सबका साथ सबका विकास के नारा को सरकार द्वारा जमीन पर उतरना है । उन्होंने कहा कि अपने वोट को सार्थक करें। पीएम व सीएम के हाथों को मजबूत करें। क्षेत्र में विकास के लिए एनडीए सरकार प्रयासरत है।
आज पंचायत के विकास के लिए राशि की कमी नहीं है। वार्ड मेम्बर को सरकारी चेक काटने का अधिकार एनडीए की सरकार ने दिया। सभा की अध्यक्षता व संचालन भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने की। धन्यवाद ज्ञापन सुजीत कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल, अजित कुमार सिंह, जितेश सिंह, रंजीत प्रसाद, प्रो. पारसनाथ सिंह, प्रफुल्ल राज पांडेय, वीरेन्द्र सिंह, दारा सिंह, मंटू सिंह, रंजीत पांडेय, विकेश पांडेय, विजयशंकर पांडेय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सहारा रेगिस्तान जितना गर्म हो जाएगा भारत का तापमान,क्यों?
अमनौर प्रखंड के छात्र–छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम
पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के बताए उपाय.
बड़हरिया के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
रिश्तों के बीच आड़े नहीं आएगा कोई दबाव–रूस