भारत सरकार के नया बजट आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था : आलोक

भारत सरकार के नया बजट आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था : आलोक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!


आज आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का संबोधन भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह जी के नेतृत्व में हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री डॉ आलोक रंजन समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता गण,मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष सहित ऊर्जावान कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

बिहार सरकार के मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन सुना जिसमे प्रधानमंत्री जी ने बजट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को रेखांकित किया।माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बहुत अच्छी तरह से बजट को रखा! आज भारत की अर्थव्यवस्था 2 लाख 30 हजार करोड़ तक पहुंच चुकी है।

275 बिलियन विदेशी मुद्रा भारत मे रिजर्व है। तीस करोड़ लोगो को घर देकर उसे लखपति बनाया है। देश का संतुलित विकास के लिए गरीबों को आगे बढ़ाना जरूरी है। नेशनल फार्मिंग का प्लान बनाया गया है। किसान के खेतों में सोलर पैनल लगाया जा रहा है एवं सोलर पंप भी लगाया जाएगा।कृषकों के लिए नैनो फर्टिलाइजर लाया गया है बजट में जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री ने आज अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का की राशि को 36 हजार करोड़ बजट में बढ़ाया गया है।युवाओं के लिए पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला लिया गया। स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अधिकतम किसान के बच्चे आते हैं इसके लिए उस क्षेत्र में 3 गुना बजट का अधिक प्रावधान किया गया है। सस्ता और तेज इंटरनेट भारत की पहचान है।

ग्लोबल डिजिटल पेमेंट से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।इमरजेंसी क्रेडिट कार्ड की शुरुआत करोना काल में की गई जिससे 6 करोड़ व्यापारियों को इसका लाभ मिल चुका है। देश के गांव को शहरों में बदलने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है शहरों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं व्यापार में काफी कुछ रखा गया है।छोटे व्यापारियों को लोन की गारंटी कई योजनाओं की गारंटी सरकार ने खुद ली है।

25 हजार गैर जरूरी प्राइवेट कानून को खत्म किया गया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया लोगों को जागरूक करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। प्रधानमंत्री ने कहा हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं पर मुझे बहुत भरोसा है। आज के संबोधन से कार्यकर्ताओं में नया ऊर्जा एवं संचार उत्पन्न हुआ है इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम नरेश सिंह,कैप्टन गौतम कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार,जिला महामंत्री अरुण चौधरी, फुकन झा,डॉ विजय शंकर, डॉ शैलेंद्र शेखर, अरविंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डॉ शशांक सुमन विक्की, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दास, सैनिक प्रकोष्ठ प्रवीण झा, नगर अध्यक्ष भैरव झा, मंडल अध्यक्ष कहरा अभिलाष कुमार, अनमोल भगत, युवा अध्यक्ष मनीष कुमार,विजय गुप्ता, रंजीत चौधरी, सुमित सिन्हा, शक्ति गुप्ता,संजू देवी, तरुण दास, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

बजट से राहत नहीं तो कोई अतिरिक्त भार भी नहीं,कैसे?

भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें धूम मचा रही हैं.

बिहार में बनेगा विराट रामायण मंदिर, 270 फीट रहेगा ऊंचा.

संस्कृतियों को नष्ट करने में जुटी भाजपा-संघ–राहुल गांधी.

कोविड टीकाकरण हेतु उच्च डिनोमिनेशन वाली सिरिंजों का होगा प्राथमिकता के आधार पर उपयोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!