दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण हो गया
मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में रेखा गुप्ता
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण हो गया है. रेखा गुप्ता अब दिल्ली की कमान संभालेंगी. आज आपको रेखा गुप्ता के सीएम बनने के पीछे मध्य प्रदेश और राजस्थान कनेक्शन बताते हैं. कल विधायक दल की बैठक में प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा था.
रेखा गुप्ता के बाद इन 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. उसके बाद आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज और पंकज कुमार सिंह ने नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली.
दिसंबर 2023 में राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर बडी सियासी हलचल देखने को मिली थी. राजस्थान में जहां वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की प्रमुख दावेदार माना जा रहा था, वहीं पार्टी नेतृत्व ने एक नया चेहरा सामने लाने का फैसला लिया. पार्टी ने वसुंधरा राजे को एक पर्ची पकड़ा दी, जिसके बाद उन्होंने भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया. यह प्रस्ताव सर्वसम्मत से स्वीकार किया गया और वसुंधरा राजे ने पार्टी के फैसले का सम्मान करते हुए भजनलाल शर्मा का समर्थन किया. ठीक इसी प्रकार लगभग दिल्ली में रेखा गुप्ता का नाम सामने आया था. अंतिम समय तक किसी को भी इस खबर की भनक तक नहीं लगी.
मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने खेला था दांव
वहीं, मध्य प्रदेश में भी कुछ इसी तरह की घटना घटी थी. यहां पर चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नाम पर लड़ा गया था और यह माना जा रहा था कि वह फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. लेकिन पार्टी ने इस बार मुख्यमंत्री बदलने का निर्णय लिया. विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा. बाद में, डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री के पद के लिए घोषित किया गया.
हरियाणा के जींद से रेखा गुप्ता का संबंध
हरियाणा के जींद जिले से संबंध रखने वालीं बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनके गांव में जश्न मनाया जा रहा है. जींद के जुलाना क्षेत्र का नंदगढ़ गांव रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव है. अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री चुने जाने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज और जींद के लिए गर्व का पल है.
मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में रेखा गुप्ता
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रेखा गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने हिंदी में, ईश्वर के नाम पर शपथ ली. रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के साथ रेखा गुप्ता एक्शन में आ गई हैं. ताबड़तोड़ दौरे कर रही हैं और मीटिंग भी ले रही हैं. दोपहर 3:00 बजे, उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला. शाम 5:00 बजे वह यमुना बाजार में वासुदेव घाट जाएंगी. फिर शाम 7:00 बजे, वह दिल्ली सचिवालय में अपनी पहली कैबिनेट बैठक करेंगी.
कैबिनेट की पहली बैठक में ले सकती हैं कई बड़े फैसले
रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सबकी नजर है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पहली बैठक में रेखा गुप्ता और उनकी टीम कई बड़े फैसले ले सकती है. बीजेपी ने चुनाव के दौरान महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है. इसके अलावा एलपीजी, फ्री बिजली जैसी कई सुविधाएं देने की घोषणा पार्टी की ओर से की गई थी. अब देखना है कि दिल्ली बीजेपी सरकार पहली कैबिनेट की बैठक में कौन-कौन फैसले लेती है.
- यह भी पढ़े…………..
- डिजिटल डिटॉक्स से बढ़ेगी बच्चों और युवाओं की रचनात्मकता
- पटना में फिर फायरिंग, पिस्टल की नोक पर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की कोशिश