Breaking

बिहार के नए डीजीपी IPS राजविंदर सिंह भट्टी होंगे.

बिहार के नए डीजीपी IPS राजविंदर सिंह भट्टी होंगे.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लॉ एंड ऑडर के एक्सपर्ट हैं बिहार के नये DGP आरएस भट्टी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिल गया है. 1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे.वर्तमान में वो सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत हैं. बिहार के वर्तमान डीजीपी के पद पर कार्ररत एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है. ऐसे में गृह विभाग के द्वारा इनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गयी है. इसमें संबंध में विभाग के द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गयी है. हालांकि, बताया जा रहा है कि बिहार में डीजीपी बनने की रेस में तीन लोगों का नाम रेस में चल रहा था. इसमें सबसे आगे राजविंदर सिंह भट्टी का ही नाम लिया जा रहा था.

डीजीपी की रेस में थे कई नाम

बताया जा रहा है कि डीजीपी बनने की रेस में कई नाम चल रहे थे. इसमें 1989 बैच के आईपीएस और डीजी प्रशिक्षण आलोक राज का नाम भी काफी चर्चा में था. वहीं 1990 बैच के ही एक और आईपीएस जो वर्तमान में डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं के पद हैं शोभा ओहटकर भी रेस में शामिल थे. हालांकि कई कारणों की वजह से इस नाम को लेकर शुरू से संस्य की स्थिति बनी हुई थी. रेस में सबसे आगे 1990 बैच के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी का नाम चल रहा था. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को ही उनके नाम पर मोहर लगा दी थी.

बिहार में डीजी रैंक के हैं 11 अफसर

बिहार में वर्तमान में डीजी रैंक के 11 अफसर हैं. इनमें से छह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राज्य में आए हुए हैं. बताया जा रहा है कि केंद्र के द्वारा तीन नामों का चयन कर सूची बिहार सरकार के गृह विभाग को भेजी गयी थी. इन्ही तीन नामों में से एक को बिहार के डीजीपी के लिए चुनना था. राज्य सरकार के द्वारा जिसके बाद आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को चुना गया.

लॉ एंड ऑडर के एक्सपर्ट हैं बिहार के नये DGP आरएस भट्टी

बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी यानी आरएस भट्टी बेपटरी हो चुके लॉ एंड ऑडर को पटरी पर लाने के एक्सपर्ट हैं. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी को 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त भी विशेष तौर पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस लाया गया था. सख्त मिजाज और काम के प्रति बेहद ईमानदार आरएस भट्टी एक कड़क अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं.

आरएस भट्टी उन चंद अधिकारियों में से हैं जिनसे बड़े-बड़े रंगबाज, अपराधियों, बाहुबली नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के वक्त थोड़ी सी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते हैं. मोहम्मद शहाबुद्दीन जैसे ताकतवर और प्रभुनाथ सिंह जैसे प्रभावशाली नेता के खिलाफ भी कार्रवाई करते वक्त आरएस भट्टी किसी के आगे नहीं झुके थे.

2005 में विधानसभा चुनाव के वक्त लौटे बिहार

आरएस भट्टी ने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे ताकतवर लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है. भागलपुर और पटना में भी उनके किये ऑपरेशन काफी चर्चित रहे हैं. यही कारण रहा कि 2005 में विधानसभा चुनाव के वक्त उन्हें विशेष तौर पर बिहार वापस लाया गया था. सीवान में एसएसपी सह डीआईजी के रूप में पदस्थापना के बाद सबसे पहले उन्होंने बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने किए विशेष योजना तैयार की. कहा जाता है कि उस वक्त राजनीतिक दबाव की वजह से आरएस भट्टी का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया था, लेकिन वे कभी भी बाहुबली नेता या राजनीतिक दबाव के आगे नहीं झुके.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!