मशरक की खबरें : लाखों रूपये ज्वेलरी की ठगी, ठगी कर फरार हुई महिला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ठगी का अनोखा मामला प्रकाश में आया है। इस ठगी के मामले को महिलाएं अंजाम दे रही है। ठगी करने वाली महिलाएं अच्छे कपड़े पहन कर गांव में पहुंच रही हैं। फिर महिलाओं को ही ठग रही हैं। बर्तन और ज्वलेरी बदलने के नाम पर लाखों की ज्वेलरी की ठगी हुई है। दरअसल, ठगी करने के लिए पहले दो महिलाएं गांव में पहुंचती है। गांव की महिलाओं से पुराने बर्तन के बदले नया बर्तन देती है। बर्तन लेने और देने में एक-दो दिन का समय लगता है। महिलाओं से बर्तन बदलने का सिलसिला 2 से 3 दिनों तक चलता है। इससे महिलाओं के बीच विश्वास बन जाता है। फिर झांसा देकर महिलाओं से लिए पहन रहीं सोने और चांदी की ज्वेलरी के बदले नगदी और ज्वेलरी भी वापस देने की बात होती है। जैसे ही ठग गिरोह से जुड़ी महिलाओं को सोने और चांदी के जेवर हाथ लगते हैं लेकर भाग जाती हैं। ठग गिरोह की महिलाओं ने दुरगौली, दक्षिण टोला गांव में ठगी को अंजाम दिया है।मामला मशरक नगर पंचायत के दक्षिण टोला कुम्हार टोली, पंडित टोली और दुरगौली के वार्ड-8, 9,10 की है। यहां महिला गिरोह की ओर से ठगी को अंजाम दिया गया है। गांवों में महिलाओं को विश्वास में लेकर पुराने बर्तन के बदले नया बर्तन देकर दोस्ती की गई। गांव की महिलाओं को नए बर्तन मिल गए। इससे महिलाओं को लालच आ गया। इसी लालच के चक्कर में ठगी गिरोह की शिकार हो गईं।बर्तन को लेकर विश्वास जीतने के बाद ठगी गिरोह ने ज्वेलरी का लालच दिया।किसी टोले में महिला ठगों में एक आभूषण के बदले दो आभूषण देने का लालच दिया तो किसी टोले में आभूषण ले जाकर कंपनी में सिर्फ फोटो खीच वापस करने पर आभूषण के साथ नगदी भी वापस करने का झांसा दिया गया और कुछ महिलाओं को दी भी गयी, इस पर कई ग्रामीण महिलाओं ने विश्वास कर लिया। पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, दुरगौली गांव से लाखों की ज्वेलरी ठग ले गई। वहीं दक्षिण टोला कुम्हार टोली गांव से एक ही महिला के पचास हजार रूपए के आभूषण ठगे गए वही इस तरह से और भी महिलाएं ठगी की शिकार हो चुकी हैं। वही महिलाओं द्वारा शर्मिंदगी और परिवार के पुरूष सदस्यों के गुस्से के शिकार होने के भय से चुप्पी साध ली गई है वही गांव की महिलाओं ने ठग महिला का फोटो खीच ली गई हैं।
लापरवाही बन रही है सड़क दुर्घटना में मौत की वजह, प्रशासन ने कहां सावधानी बरतें लोग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच 90 और 73 पर लगातार प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों से सड़कें ‘लाल’ हो रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता कि सड़क हादसे में कोई घायल या किसी की मौत न हो। सड़क दुर्घटनाओं में प्रति महीने दर्जनों लोगों की जान जाने पर पुलिस, प्रशासन व संबंधित विभागों द्वारा इस पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। लेकिन वह कारगर साबित नहीं होते,जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। चालकों की जरा सी लापरवाही ने कइयों की जिंदगी लील ली और परिजनों को जीवन भर का दर्द दे दिया। तेज गति, लापरवाही और शराब के नशे में वाहन चलाने के कारण सैंकड़ों लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं। सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही मौतों के लिए सरकारी व्यवस्था तो जिम्मेदार है ही, साथ ही वाहन चालक भी कम दोषी नहीं हैं। लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करना शान समझते हैं। यही कारण है कि वह दुर्घटना का शिकार होते हैं और जान से हाथ धो देते हैं। इसके चलते ही मशरक में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मशरक थाना क्षेत्र में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जिस दिन किसी मां की गोद सूनी न होती हो या किसी बच्चे के सिर से पिता का साया न छिनता हो, किसी पत्नी की मांग का सिंदूर न उजड़ता हो। विडंबना है कि इसके बाद भी लोग सबक लेने के लिए तैयार नहीं हैं। सड़क हादसों का एक बड़ा कारण चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करना भी है। इससे अधिक सड़क हादसे होते हैं। इसके चलते चालक स्वयं की जान तो खतरे में डालता ही है दूसरे व्यक्ति के लिए भी खतरा बनता है। यदि सभी के द्वारा नियमों का पालन किया जाए तो सड़क हादसों में कमी आने के साथ मरने वालों की संख्या भी कम हो सकती है।बार-बार दुर्घटनाओं के होने के पीछे सड़क पर धीमी गति के ब्रेकर नहीं होने, मोड़ पर ब्रेकर नहीं होने, सड़क के दोनों तरफ आबादी होने, अचानक पशुओं या नीलगाय का आगे आ जाना,चेतावनी बोर्ड नहीं लगाना, लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नही करना, ज्यादातर लोगो का हेलमेट इस्तेमाल नही करना घटना घटित होने का कारण माना गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार बताते हैं कि सड़क हादसों का ज्यादातर शिकार होने वालों में ज्यादातर युवा पीढ़ी हैं मृतक या घायल 18 से 40 वर्ष के बीच के हैं।ऐसे युवाओं के परिजनों से निवेदन है कि उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दे ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि सड़कों पर यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाता है वही सड़कों पर यातायात नियमों का बोर्ड, प्लास्टिक के खाली डार्म, लगाया जा रहा है।वही थाना स्तर पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाएं जाने का आदेश जारी किया गया है। वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के तरफ से सड़क दुघर्टनाओ का आंकड़ा कम करने के लिए वाहन चेकिंग, जागरूकता अभियान चलाया जाता है पर एक बात तो साफ है कि लोग चालान के डर से कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते है लेकिन अपनी जिंदगी की कीमत नहीं समझते है।जब तक आम लोगों में सुधार नही होता हैं तब तक दुर्घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल है।
मनरेगा योजना के तहत सोनौली में कराया जा रहा है सड़क निर्माण, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा ग्रामीणों को आने जाने की दिक्कतों को देखते हुए वर्षों से जर्जर सड़क का मिट्टीकरण और ईट सोलिंग का कार्य का शुभारंभ गुरूवार को शुरू कराया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि गोढना मणी ब्रहम स्थान से लेकर नहर तक 300 मीटर की कच्ची सड़क जो वर्षों से मरम्मत के अभाव में पड़ी थी वही ग्रामीणों ने इसके मरम्मत को लेकर उनसे मिलकर मांग रखी थी जिस पर उन्होंने मनरेगा योजना के तहत पहले मिट्टीकरण और उसके उपर ईट सोलिंग कार्य को शुरू करा दिया जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगी। सड़क के बनने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई।
मशरक रेंज के फौरेस्टर के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण वन प्रमंडल सारण के रेंज ऑफिस मशरक में गुरूवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। सरपंच बिनोद प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मशरक रेंज के फौरेस्टर लव कुमार राय के अवकाश ग्रहण करने पर उन्हे अंगवस्त्र दे फूल माला पहना कर बिदाई किया गया। अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सेवानिवृत्त फौरेस्टर लव कुमार राय ने कहा कि मशरक रेंज में हमने विगत पांच वर्षों से काम करने का अवसर मिला। यहा के पदाधिकारी व कर्मियो का सहयोग काफी सराहनीय रहा। मैं आजीवन मशरक को नही भुलूंगा। उप वन परिसर पदाधिकारी मलय कुमारी ने फौरेस्टर लव कुमार राय के कार्यों की भूरी भूरी प्रसंसा की। सरपंच बिनोद प्रसाद ने कहा कि फौरेस्टर लव कुमार राय एक ईमानदार होने के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी है। वे मशरक के लोगों के दिलों में बसे है। मौके पर दर्जनों कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
राजापट्टी गोला से नकली फारच्यून रिफाइंड पुलिस ने छापा मार जब्त किया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
यदि आप शादी समारोह में लोगों के खाने के लिए खाना बनवा रहे हैं या आप शादी समारोह या ऐसे किसी भी आयोजन में छक कर खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए, देश के नामचीन अडानी ग्रुप द्वारा तैयार किए जाने वाले फार्च्यून ब्रांड रिफाइंड का नकली माल मशरक में तैयार हो रहा है। इस शिकायत पर गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं।
मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया। दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह हैं मौके पर दुकान की तलाशी में तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जो 270 लीटर हैं। जप्त कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई।
विवादित जमीन पर नापी में जमकर मारपीट, तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अकबर अली समेत तीन अन्य जमीनी विवाद के सरकारी मापी के दौरान जमकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान फरदहिया गांव निवासी पूर्व मुखिया प्रत्याशी अकबर अली पिता हाजी निजामुद्दीन खां,जाफर अली पिता हाजी निजामुद्दीन जबकि दूसरे पक्ष से सिवान एमएम कालोनी निवासी अनान खां पिता स्व जामा खां के रुप में हुई। मामला हैं कि फरहदिया गांव में जमीन की सरकारी नापी चल रही है उसी में विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया और मारपीट की घटना हो गई मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मामले का जायजा लिया। वही मुखिया प्रत्याशी ने बताया कि जमीन मापी में दूसरे ज़िले से हथियार बंद लोग बुलाएं गये थें।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया था पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
लोहार समाज के लोगों ने लोहार जाति को जनजाति श्रेणी में जोड़ने को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन
आंदर प्रखंड में आवास योजना में हो रही है अवैध धन की उगाही, वार्ड सदस्यों ने BDO से किया शिकायत
बिना गुरु के इस भवसागर रुपी नदी से पार पाना किसी के लिए संभव नहीं
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, परिजनों ने घंटो सड़क किया जाम
विकास के नेतृत्व में सिवान जिला सबजुनीयर हैंडबॉल टीम राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेने कैमूर रवाना
नवजात शिशुओं एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी होता है नियमित टीकाकरण:
धूम धाम से हुआ स्टार फिटनेस जिम का उद्धाटन