मशरक की खबरें : मवेशी का चारा काटने चवर में गये शख्स की डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के पदुमपुर गांव में मंगलवार को घास काटने चवर में गये शख्स की डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक के शव को थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक पदुमपुर गांव निवासी बेलास राय का 41 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र राय हैं। घटना के बारे में मौके पर मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि परिजनों के द्वारा सुचना मिली की मृतक मवेशी के लिए घास काटने चवर में गया था वही पर डूबने से मौत हो गई मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम चवर में घास काटने गया था देर रात तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चल पाया मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शौच जाने के दौरान चवर में गहरे पानी में डूबे अवस्था में सुचना दी गई। जहां पानी से निकाला गया तो उसकी मौत हो गई थी। मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और उसको तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता है। मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मुवाअजा दिलवाया जाएगा।
खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से लगी आग, घंटों बाद पाया आग पर काबू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी शिवनारायण साह पिता महादेव साह के घर में सोमवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सामान जलने से बच गया। आग लगने से आसपास अफरातफरी मच गयी। पीड़ित शिवनारायण साह ने बताया कि गैस सिलेंडर से खाना बन रहा था, इसी दौरान गैस लीकेज से आग लगी। हम लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने थाने को दी मौके पर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष व थाना के अग्निशमन गाड़ी पहुंची और तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। कोई हताहत नहीं हुआ है घर के कुछ सामान जैसे गैस चूल्हा,बिछावन, दरवाजे का पल्ला जलकर नष्ट हुए हैं।
स्वच्छता अभियान का माखौल उड़ा रहा है अंचल कार्यालय
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
स्वच्छता अभियान चला कर प्रतिदिन नगर पंचायत मशरक के जिम्मेदार जहां मशरक वासियों को साफ सफाई का पाठ पढ़ा रहे है। वहीं नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इससे सबक नहीं ले रहे हैं। जिनके भरोसे नगर पंचायत की सफाई का दारोमदार हैं वही अपने कार्यालय को कचरादान बना रहे हैं प्रखंड और अंचल कार्यालय में चारों ओर गंदगी फैली है। अंचल कार्यालय के बाहर फैली पतल गिलास की गंदगी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गंदगी पसरी है।पिछले कुछ दिनों पहले प्रखंड क्षेत्र के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें वार्ड सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई दी भोजन के बाद सारे पतल गिलास कचरे के रूप में परिसर में इधर उधर फेक दिए गए हैं जो हवा से उड़कर इधर उधर परिसर में जा रहे हैं।
आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने कहा केंद्र सरकार की स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा है धरातल पर हकीकत कुछ और ही है जब सरकारी परिसर में ही गंदगी फैली है वही इलाका नगर पंचायत क्षेत्र में हैं और लाखों रूपए के खर्च कर प्रतिदिन बाजार में सफाई अभियान चलाया जाता है पर अंचल कार्यालय में गंदगी फैली हुई है। संबधित अधिकारी को इस पर ध्यान देते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़े
मशरक में सरकारी अस्पताल में महिला से स्वास्थ्य कर्मी ने डिलेवरी में वसूला नाजायज राशि
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
जाप सुप्रीमो ने बड़हरिया कांड की एसआईटी से जांच कराने की मांग, बताया प्रशासनिक चूक का नतीजा
बिहार में देह व्यापार का भंडाफोड, ठाठ-बाट देख दंग रहते थे लोग.
पथराव और बमबाजी, बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा संगठन के पदाधिकारी व उनके परिवारजनों के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन
Raghunathpur: NEET की परीक्षा में सफलता के बाद शुभम को स्थानीय मुखिया ने किया सम्मानित
बिहार में दो साइको शूटर्स ने 12 लोगों को मारी गोली