बिहार में शराब माफिया और बालू माफियाओं के साथ पुलिस कर्मियों का सांठगांठ का चोली दामन का रिश्ता

बिहार में शराब माफिया और बालू माफियाओं के साथ पुलिस कर्मियों का सांठगांठ का चोली दामन का रिश्ता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः

 

बिहार में शराब माफिया और बालू माफियाओं के साथ पुलिस कर्मियों का सांठगांठ का चोली दामन का रिश्ता का आरोप लगता आ रहा है।कारण कि कहीं ना कहीं पुलिसकर्मियों का शराब माफिया और बालू माफियाओं से सांठगांठ का मामला लगातार सामने आ रहा है। सारण जिला में एक बार फिर बालू माफियाओं के साथ पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आई है और इस मामले में सारण के एसपी संतोष कुमार ने बड़ी कारवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसपी संतोष कुमार के द्वारा डोरीगंज थाना क्षेत्र में बालू के खनन और परिवहन में संलिप्त पाए गए 5 पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है। एसपी ने बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खनन के खिलाफ प्रभावकारी करवाई करने में पुलिस कर्मियों के संदिग्ध आचरण एवं संदिग्ध गतिविधि की सूचना के आलोक में सदर एसडीपीओ के द्वारा प्रतिवेदन कर सूचित किया गया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक शंभू सिंह के द्वारा अपने सशस्त्र बल के साथ अवैध बालू ट्रकों से वसूली किए जाने की बात पुष्टि हुई है।

प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में एसपी के द्वारा डोरीगंज थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक शंभू सिंह और उनके साथ चेक करने के लिए प्रतिनियुक्त हवलदार राजेंद्र दास, सिपाही प्रमोद कुमार, सिपाही छोटे लाल मंडल, सिपाही लखन चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस संबंध में अपने अधीनस्थों पर प्रभाव कारी नियंत्रण नहीं होने के कारण डोरीगंज के थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
एसपी ने बताया कि कई स्रोतों से पुलिस पदाधिकारियों कर्मी और चौकीदार के शराब कारोबारी और अवैध बालू के कारोबारियों के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस संबंध में विधि सम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी और अवैध बालू के कारोबारियों के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

एसपी ने आम नागरिकों से अपील किया है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी का अवैध खनन कारोबारी और शराब कारोबारी से सांठगांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिकता के साथ सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दे ।अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिकता के साथ भेजें। ताकि संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े

मुफ्त का लेनदेन अब लोकतंत्र की जड़ों को दीमक की तरह कर रहा खत्म,कैसे?

एम्बुलेंस के चपेट में आने से एक लड़की बुरी तरह घायल

चंदौली में कुर्सी-टेबल लगा कर टांग फैलाकर खर्राटा भर रहे है प्रधानाध्यापक, गांव के लोगों ने खींची फोटो, होगी कार्रवाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!