सकड्डी एवं पोझियां बाजार पर नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ 13 अप्रैल से तैयारियां पूरी
# यज्ञ में सोशल डिस्टेंस का पालन होगा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुुुर, छपरा (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत देवरिया पंचायत के पोझियां बाजार स्थित काली माई मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत 13 अप्रैल से होगा। यज्ञ के आयोजनकर्ता घनश्याम सिंह व पप्पू सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को भक्तों की टोली पोझिया से रिविलगंज से जल भरी कर देवरिया पूजा स्थल पहुंच कर यज्ञ शुरू किया जायेगा। आयोजनकर्ता के मुताबिक प्रतिदिन प्रवचन कार्यक्रम से भक्त सराबोर होंगे। वहीं रात्री में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। बनारस से
पधारे आचार्य विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ करवाया जायेगा ।यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। पप्पू सिंह ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए बाल व्यास अनिकेत कृष्ण शास्त्री जी महाराज श्री धाम वृंदावन भागवत कथा का वाचन करेगें। समापन 21 अप्रैल को होगा।वहीं सकड्डी बाजार पर गढ़देवी माता मंदिर परिसर में भी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। संत विवेका दास के सानिध्य में आयोजित होने वाले महायज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीलर संघ के अध्यक्ष मुकेश भारती ने बताया कि भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी: छड़ व्यापारी रोहित कुमार को गोली मार 2 लाख रू लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
#मोतीहारी : जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
#मोतीहारी: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नववर्ष के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक फहराया भगवा ध्वज।
सुशील चंद्रा होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार.
हथियार के बल अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका के गले से सोने का चैन लूटी