अमनौर कल्याण पंचायत के उप मुखिया के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में बिना चर्चा के हुआ खारिज
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड स्थित अमनौर कल्याण पंचायत के उप मुखिया के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में बिना चर्चा के हुआ खारिज।दो फरवरी को उप मुखिया के बीरुद्ध दस सदस्यीय वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने की मांग किया था।जिस आलोक में गुरुवार को पंचायत सचिव के उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में 15 वार्ड सदस्यों में मुखिया समेत मात्र सात वार्ड सदस्य ही उपस्थित हुए।उप मुखिया भी बैठक में नही हुए शामिल।पंचायत सचिव राजनेश्वर प्रसाद ने एक तिहाई बहुमत नही होने के कारण कोरम के अभाव में खारिज कर दिया।जिससे उप मुखिया बिकाश कुमार सिंह की कुर्सी बरकरार रह गई।इधर प्रतिद्वंदी वार्ड सदस्यों ने न्यायलय का हवाला देते हुए पंचायत सचिव के बीरुद्ध कार्यपालक पदाधिकारी के पास एक लिखित शिकायत की है।इनका आरोप है कि जितने सदस्य उपस्थित थे।उन्ही के बीच से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा क्यों नही कराई गई।वहीं मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह ने चुनाव को सही बताया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्व की इलाज के दौरान मौत
फीस 33 हजार, स्कॉलरशिप 2 लाख और नौकरी हाथों हाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के रत्नों को दिया आज भारत रत्न का सम्मान