दुनिया में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 30 लाख के पार.

दुनिया में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 30 लाख के पार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दुनिया में इम्यूनाइजेशन की प्रक्रिया जिस तरह रफ्तार में है उसी तरह कोरोना संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने वाले मृतकों का आंकड़ा 30 लाख के करीब पहुंच चुका है। भारत में इस घातक कोरोना वायरस ने तांडव मचा रखा है और देश की व्यवस्था नए लॉकडाउन की ओर बढ़ रही है। महामारी की दूसरी लहर में हर दिन नए मामलों का आंकड़ा अब दो लाख से अधिक आ रहा है।

भारत की राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड लॉकडाउन

वर्ष 2019 के अंत में सेंट्रल चीन से निकले वायरस ने अब तक दुनिया भर के दस करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है जिसके कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था जर्जर हालात में है। भारत की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार से वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है क्योंकि दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाला यह देश हर दिन दो लाख से अधिक संक्रमण के मामलों का सामना कर रहा है। देश के अस्पतालों में बेड नहीं, दवाओं की कमी हो गई है यहां तक कि श्मशान और कब्रिस्तान में भी जगह नहीं बचा है।

बांग्लादेश-पाकिस्तान में भी पाबंदियां

भारत के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी नई पाबंदियां और प्रतिबंध के साथ सख्ती बरती जा रही है। जापान में संक्रमण के मामलों को देखते हुए पिछले साल रद किए गए ओलंपिक गेम्स के दोबारा रद किए जाने का अंदेशा है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Prime Minister Yoshihide Suga) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से पहली मीटिंग में कहा कि उनकी सरकार एक्सपर्ट की सलाह के मद्देनजर कदम उठा रही है और जुलाई में टोक्यो गेम्स के लिए तैयारियों को लेकर सक्रिय है। ग्लोबल इवेंट की मेजबानी के लिए जापान के प्रयासों की बाइडन ने सराहना की। ज्वाइंट न्यूज कॉन्फ्रेंस में सुगा ने कहा, ‘वे संक्रमण को रोकने  के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं।’

वैक्सीन के लिए प्रयासरत है कतर

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर एक अन्य ग्लोबल स्पोर्टिंग शोकेस के लिए तैयारियां की जा रही हैं। दरअसल अगले साल कतर में वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। कतर कोरोना वायरस वैक्सीन निर्माताओं के साथ वार्ता कर रहा है ताकि देश में होने वाले 2022 के वर्ल्ड कप में शामिल होने वालों का वैक्सीनेशन हो सके।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ने शनिवार को नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में COVID-19 के 2,34,692 नए मामले आए और 1,341 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,45,26,609 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,75,649 हो गई है। पिछले 9 दिनों से हर दिन आने वाले संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड कायम कर रहा है। कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत का नंबर दुनिया में संक्रमित देशों की लिस्ट में अमेरिका के बाद है। हालांकि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के कहर से बचाव के लिए तमाम पाबंदियां व सख्ती भरे कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र व देश की राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत अन्य सख्त उपायों का ऐलान किया जा चुका है।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,49,72,022 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,95,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

जहां तक कोरोना वैक्सीनेशन की बात है तो देश में 16 जनवरी से लेकर अब तक कुल 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। संक्रमण के संकट से निजात के लिए सरकार ने विदेशी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। देश में वैक्सीनेशन के तहत अब तक वैक्सीन की करीब 12 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभियान के 91वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक 26.14 लाख टीके लगाए गए। मंत्रालय ने बताया कि सबसे ज्यादा 45 साल से अधिक उम्र के 8.45 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 45 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई हैं। इनके अलावा लाभार्थियों में 91.04 लाख स्वास्थ्यकर्मी (पहली डोज), 56.69 लाख स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी डोज), 1.06 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली डोज) और 52.94 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी डोज) भी शामिल हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health ministry) ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस (SARS COV-2) के घातक वैरिएंट के अब तक कुल 1189 नमूने संक्रमित मिले हैं। समाचार एजेंसी ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Union Health ministry) के हवाले से बताया है कि इनमें से 1109 नमूने ब्रिटेन में पाई गई कोरोना की नई स्‍ट्रेन के हैं जबकि 79 नमूने दक्षिण अफ्रीका में पाए गए वैरिएंट का है। इनमें से एक नमूना ब्राजील में पाए गए कोरोना के स्वरूप का भी पाया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि 15 अप्रैल तक 13614 नमूनों की जीनोम अनुक्रमण के लिए नामित 10 आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में जांच की गई। इनमें से 1189 नमूने सार्स सीओवी-2 के घातक वैरिएंट से संक्रमित पाए गए। मालूम हो कि भारतीय सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium, INSACOG) पूर्ण जीनोम अनुक्रमण के जरिए सार्स कोविड-2 के जीनोम में बदलावों की निगरानी के लिए दिसंबर 2020 में बनाया गया 10 प्रयोगशालाओं का नेटवर्क है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस अपना स्वरूप लगातार बदल रहा है। कई देशों में उसके नए स्वरूप मिले हैं। ब्रिटेन में 17, ब्राजील में 17 और दक्षिण अफ्रीका में 12 स्वरूप अब तक पाए गए हैं। ब्रिटिश वैज्ञानिक पहले ही आगाह कर चुके हैं कि इन स्वरूपों की संक्रामक क्षमता यानी फैलने की दर काफी ज्यादा है। ब्रिटेन में पाई गई कोरोना की नई स्‍ट्रेन तो समूचे यूरोप में देखी गई है। इस वायरस के फैलने की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एशिया और अमेरिका में भी फैल गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के इन स्वरूपों के सामने आने से प्रबंधन की रणनीति में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। यह अब भी पहले की तरह जांच, संपर्क का पता लगाने, नजर रखने और उपचार पर केंद्रित है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच अब भी बना हुआ है। नए खतरे को देखते हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कड़ी सतर्कता बरतने और जरूरी स्‍वास्‍थ्‍य उपायों को अपनाने को कहा गया है।

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!