पदाधिकारियों ने धान की कटनी कराई
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य फसल सहायता योजना के
तहत प्रखंड में कन्हौली पंचायत के मुड़वार
गांव निवासी कृषक रविकांत प्रसाद के खेत
में शुक्रवार को बीडीओ रज्जन लाल निगम,
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार झा
अजेय , मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह
की मौजूदगी में धान फसल की कटनी कराई
गई ।
बी डी ओ रज्जन लाल निगम ने बताया कि
उक्त किसान की खेत में खाता संख्या 83 , खेसरा
न 1695 के दस मीटर की क्षेत्रफल में धान की
कटनी कराई गई । क्षेत्रफल से मिली उपज का
प्रतिवेदन बरिय पदाधिकारियों को दी जाएगी।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के औराईं पंचायत के दो वार्ड सदस्यों पर गबन का मामला दर्ज
महागठबंधन की सरकार किसान एवं बेरोजगारों के लिए कार्य करना शुरू किया : रणधीर सिंह
शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण
मिरजुमला व शंकरपुर पैक्स में शुरू हुई धान की खरीददारी
महामदा इंटर महाविद्यालय का डीइओ ने किया जांच