Breaking

नशामुक्ति अभियान की सफलता को लेकर अधिकारियों ने हाई लेवल की मीटिंग किया

नशामुक्ति अभियान की सफलता को लेकर अधिकारियों ने हाई लेवल की मीटिंग किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जीविका ने कहा पुलिस को  शराब बिक्रेता कुछ नही समझते,हमलोगों को सूचना देने पर क्या होगा।

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

नशामुक्ति अभियान व शराब बंदी को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की एक सामूहिक बैठक आयोजित हुई,गुरुवार को आयोजित बैठक प्रखण्ड मुख्यायल के परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,इस बैठक में टोला सेवक,जीविका,आंगनवाड़ी,जनवितरण प्रणाली के बिक्रेता,कृषि सलाहकार,,शिक्षक,सहित सभी कर्मचारी शामिल थे।एसडीओ मढौरा योगेंद्र कुमार ने कहा कि शराब  सामाजिक और पारिवारिक जीवन को बाधित करता है। भारी शराब पीने से कैंसर और दिल की बीमारियाँ होती हैं। शराब एक अवसाद की दवा है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को तुरंत प्रभावित करती है।इसको समाज से दूर करने के लिए सबको आगे आना होगा,समाज के कुछ ही ऐसे लोग है जो इस धंधे में लिप्त होकर समाज को खराब कर रहे है,इसका सामूहिक विरोध होनी चाहिए,इन्होंने कहा कि आप सभी जमीन से जुड़े हुए लोग है शराब के धंधे में लिप्त लोगो की सूचना अधिकारी को दीजिये,निशिचित रूप से करवाई होगी।

बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में सबको एक साथ आगे आना होगा,तभी तय सरकार के महत्वपूर्ण शराब बंदी सफल होगा,इन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में सबको शामिल होकर एक एक लोगो तक यह संदेश पहचाना है कि शराब एक जानलेवा बीमारी उतपन्न करता है,जिससे पूरे परिवार प्रभावित होता है।इस मौके पर एक जीविका ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी शराब धंधेबाजों के बिरुद्ध करवाई करती है तो मारे जाते है,हमलोगों तो असहाय है,यह कार्य कैसे कर सकते है।शराब तो घर घर ब्यवसाय का कुटीर उद्योग बना हुआ है,इसका विरोध करने पर जान गवाना पड़ेगा,इन्होंने कहा कि कॉलेज के आस पास खुले आम शराब का ब्यवसाय होता है कोई नही रोक पता है,हमलोग कैसे रोक पाएंगे,गुमटी,होटल, होमडिलवरी शराब की खूब होती है धँधा,इनके बात सुनकर अधिकारी हैरान हो गए,इस मौके पर सीओ मृत्युंजय कुमार,शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह,कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह,समाजसेवी अर्जुन राम,एस आई ऋषिमुनि राम,स्वस्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान,सीडीपीओ वर्तिका सुमन,समेत सैकड़ो कर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़े

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशानेे पर रहा विपक्ष.

लोक शिक्षा समिति बिहार के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण.

रघुनाथपुर में  डॉ•लाल पैथ लैब्स का निःशुल्क जांच शिविर  27 नवम्बर को 

सिधवलिया चीनी मिल में गन्ने की पेराई सत्र का किया गया शुभारंभ

वोट देने जा रहे दम्पति को जान से मारने की नियत से शाहबाज खां ने चलाई थी गोली,घर मे छुपकर बचाई जान

Leave a Reply

error: Content is protected !!