गड्ढे में लगा वर्षा की पानी में डूबने से वृद्ध की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर,सारण (बिहार):
सारण तटबंध के नीचे कुआरी गांव के पास गड्ढे में लगी वर्षा के पानी मे डूबने से एक 57 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गई।मृतक ब्यक्ति अमनौर धर्मपुरजाफर पंचायत के कुआरी गांव के जय लाल राय बताए जाते है।घटना बुधवार की है।मृतक अहले सुबह शौच के लिए निकले हुए थे,गड्ढे के पास जाकर पानी से पन्छुआ करने बैठे की पैर फिसलने से पानी मे जा गिरे।गड्ढा वर्षात की पानी से लबालब था।जिससे पानी मे डूबने से इनकी मौत हो गई।
कोई डूबते नही देख पाया,कुछ देर बाद लोग पानी मे तैरते हुए शव को देख हो हल्ला किया,ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई,लोगो ने शव को बाहर निकाल पुलिस को सूचित किया।अमनौर पुलिस घटना स्थल पहुँच घटना की तहकीकात किया,शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।मृतक के तीन पुत्र है,इनके मौत की खबर सुन परिजन रुंडन कुंदन करने लगे।पतोह रमावती देवी ससुर की मौत से बिल्ख बिल्ख के रो रही थी।इनके मौत से गांव में मातम छाया है।
यह भी पढ़े
फोन पर ही हाथ से चलने वाले दिव्यांग को दिल दे बैठी गौरी, रब ने बना दी जोड़ी
25 जुलाई से शुरू होगा सावन महीना, जानिए भगवान भोलेनाथ को पूजा के दौरान क्या चढ़ाएं और क्या नहीं ?
कोरोना के कारण बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ में नहीं लगेगा श्रावणी मेला