मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा राजनीतिक पार्टी के साथ बीएलओ के साथ हुई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर,सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के सामुदायिक भवन के सभागार में राजनैतिक पार्टियों के साथ बीएलओ की बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता निदेशक डीआरडीए सारण कयूम अंसारी ने किया।बैठक में मतदाता सूची का चल रहे पुनरीक्षण कार्यो का अधिकारियों ने समीक्षा किया।कई बीएलओ अनुपस्थित रहे कई बीएलओ का रिपोर्ट शून्य देख काफी बिफरे।
उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर अपना कार्य पूरा करे अन्यथा निर्वाचन जैसे कार्य मे लापरवाही बरतना बड़ी महंगा पड़ेगी।उन्होंने कहा कि भावी मतदाता 17 से ऊपर के हर युवाओं को नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय।मतदाता सूची का जेंडर रेशियो ठीक करे।
सर्वे के दौरान जिन मृत व्यक्तिओ का नाम अंकित किया गया है उनका 7 नम्बर फार्म भरकर विलोपित करे।उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पच्चीस छब्बीस नवम्बर दो तीन दिसम्बर को अपने अपने बूथों पर बिशेष कैम्प लगाना है।
कैम्प के माध्यम से मतदाताओ का नाम जोड़ने का निर्देश दिया।बैठक की शुरुआत निदेशक डीआरडीए ने दीप प्रज्वलित कर किया।डीआरडीए को सीओ अभिजीत कुमार ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।इस मौके पर भी एल डब्लू रत्नेश्वर प्रसाद राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना चौहान,कांग्रेस अध्यक्ष समेत सैकड़ो बीएलओ मौजूद थे।
यह भी पढ़े
श्रीसत्य सनातन धर्म महायज्ञ गायत्री शक्तिपीठ शांति धाम छपरा में कलश यात्रा के साथ शुरू प्रारंभ
जनसुराज द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन
लखीसराय ऑर्केस्ट्रा कांड: प्रेमी आशिष चौधरी के सहयोगी समेत 2 गिरफ्तार
भोजपुर में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक लाख कैश के साथ दो धराए
जमुई के टॉप 10 अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, बांका में युवक की हत्या