गुरूकुल मशरक के संचालक बच्चों से महंगी फीस वसूल डगामार वाहनों को लगावा रहे हैं धक्का
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के मलमलिया रोड़ में यदु मोड़ के पास एक निजी विद्यालय गुरूकुल के छात्रों का विडियो स्कूल बस को धक्का लगाते हुए वायरल हो रहा है। वैसे विडियो कब की हैं पता नहीं चल पाया है।पर महंगे दामों पर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के दावे पर सवालिया प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
वही परिजनों के सामने निजी विद्यालय की मनमानी सामने आई है –
निजी स्कूल में लगे सालों पुराने हो चुके कबाड़ हो चुके डगामार वाहनों में सफर कर रहे बच्चे महफूज नहीं हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बस तो बच्चों के धक्कों से चलते हैं। इस ओर न तो विद्यालय प्रबंधन न ही बच्चों के परिवारीजन कोई ध्यान दे रहे हैं।निजी स्कूलों की मनमानी फीस का भुगतान, हर महीने किसी ने किसी कार्यक्रम के नाम पर रुपये की मांग करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं का दावा करने वाले अधिकतर शिक्षण संस्थानों का बुरा हाल है।
यह बच्चों की सुरक्षा का दावा तो करते हैं मगर बच्चों को घर से लाने ले जाने के लिए जिन वाहनों को विद्यालय में लगाया गया है। उसके बारे में शायद इन्हें कोई फिक्र नहीं है। मशरक मलमलिया वाले मार्ग पर यदु मोड़ स्थित एक विद्यालय में बेहद पुराने व कबाड़ हो चुका बस जब बच्चों को स्कूल की छुट्टी के बाद उन्हें ले जाने के लिए विद्यालय परिसर के सामने बच्चों से ही धक्का लगवाया जा रहा है।
वही बच्चों ने काफी दूर तक धक्का लगाया तब कहीं जाकर बस स्टार्ट हुआ। स्टार्ट होते ही तेजी के साथ बस आगे की ओर बढ़ गया और बच्चे हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए।वही विद्यालय के सामने ही धक्का लगाया जा रहा था पर विद्यालय परिवार से किसी ने भी देखने तक की जहमत नहीं उठाई।
यह भी पढ़े
बिहार में बदलेगी कोविड गाइडलाइन, स्कूल बंद करने से लेकर नाइट कर्फ्यू पर जान लीजिए रणनीति
02 जनवरी ? सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ का स्थापना दिवस
पटना में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के कारण 8 जनवरी तक सभी स्कूले बंद
मोस्ट वांटेड खान ब्रदर्स अयूब खान को एसटीएफ ने पूर्णिया से किया गिरफ्तार
बदलते मौसम में बच्चो का रखे विशेष ख्याल- डॉ एस फहद