रोजगार, बिजली, उधोग, सड़क, शिक्षा, अस्पताल, के क्षेत्र में हो रहे विकास को देख विपक्ष हताश है-सुनील राय
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के ढोरलाही कैथल पूरब टोला गांव में सोमबार को राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने विश्वकर्मा पत्तल उधोग भंडार का फीता काटकर उद्घाटन किया।गांव में पत्तल उधोग के लगने से गांव वालों में हर्ष है।अब लोगो को कम लागत में पत्तल गिलास मिलेगा।राजद नेता सुनील राय ने कहा कि बिहार सरकार युवाओ से किए वादे पूरा कर रही है।नीतीश तेजश्वी की सरकार में बिहार का चहुमुखी बिकास कार्य हुआ है।
रोजगार बिजली उधोग सड़क शिक्षा अस्पताल के क्षेत्र में हो रहे बिकाश को देख विपक्ष हताश है।भारी संख्या में शिक्षको की नौकरी दी जा रही है।कर्मचारियों को मानदेय की बृद्धि की गई ।छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति पारितोषिक राशि दी जा रही है।सभी बृद्ध लोगो को पेंशन दिया जा रहा है।गरीब असहाय युवाओ को रोजगार के लिए बिहार सरकार पैसा दे रही है।जिसका एक उदाहरण यह पत्तल उधोग है।
समाजसेवी राकेश सिंह ने कहा कि पीतल फैक्ट्री से हर तरह के पीतल गिलास नाश्ता पॉकेट कम लागत में प्राप्त किया जा सकता है।इस मौके पर राकेश सिंह डॉ अनिल सिंह भावि मुखिया प्रत्याशी प्रभात सिंह राजेंद्र सिंह गिरधर सिंह आलोक सिंह मुन्ना कुमार प्रिंस कुमार जिला परिषद प्रत्याशी रूपेश राय टीपू राय सुधीर सिंह डीलर वार्ड परिषद विनोद शाह रणजीत सिंह प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना चौहान आलोक सिंह प्रिंस कुमार सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन पूरा प्रखंड हुआ राममय
सीवान की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर प्रशासन रहा चौकस
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान से निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
मधेपुरा पुलिस ने किया मिट्ठू हत्या कांड मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी