पटना में अपराधियों का तांडव जारी, दिनदहाड़े युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत

पटना में अपराधियों का तांडव जारी, दिनदहाड़े युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां अपराधियों ने एक बार फिर लूट के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मारी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार घटना पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित सब्जीमंडी के निकट विजय ज्वेलर्स के पास का है। जहां दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया है। बताया जा रहा है की एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने विजय ज्वेलर्स में लूट के इरादे से दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। तभी हाथों में अपराधियों के हथियार को देख दुकानदान चीखने चिल्लाने लगे। जिसके बाद आस पास के लोगों को इकट्ठा होते देख अपराधियों ने 3 से 4 राउंड हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाकर फरार हो गए है।घटना बुधवार के लगभग 2 बजे का है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले के अनुसंधान में जुटी है। घटना की जानकारी देते हुए शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि लूट के इरादे से अपराधकर्मी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। दुकानदार के शोर मचाने पर फायरिंग कर भाग निकले है। फिलहाल घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई है।

उसके आधार पर कार्रवाई जारी है।हालांकि गनीमत रही कि घटना में किसी तरफ के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस चार की संख्या में आए दो बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। वहीं फायरिंग की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़े

 

लोन के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत पर बैंक पहुंची CBI; बैंक कर्मी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एस.आर.बोम्मई बनाम भारत संघ मामले के तीस वर्ष

सिसवन की खबरें :  भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए होता है –  अनुराग कृष्‍ण

पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान क्या हैं?

दांडी मार्च की वर्षगाँठ पर साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!