सुगौली में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव हो चुका शुरू
सुगौल बूढ़ी गंडक नदी कटाव शुरु कर दिया है करीब दर्जनों घर बर्बाद कर दिया या अपने गर्भ में ले लिया…..
श्री नारद मीडिया , प्रतीक कु सिंह , मोतिहारी, बिहार
पुर्वी चम्पारण के सुगौली प्रखंड के पंचायत शुकुल पाकड़ मे बाढ के पानी प्रवेश कर गया है। वार्ड नं 10,11 में कटाव जारी है जिससे काफी लोग परेशान हाल है। वहीं नेयाजुल मियां ने बताया की रात भर हम लोग नहीं सो पाते हैं यह सोच कर की इस बार भी पानी हम लोग का घर को अपने अन्दर समा ना ले बस एक यही सहारा है भुखमरी की स्थिति आ गई है लेकिन अभी तक कोई सुधि लेने तक नही आया है कोई भी पदाधिकारी देखना तो दुर आने को रवदार नहीं है हम सब कब तक अपने मौत आने का तमाशा देखते रहे दिन प्रतिदिन सिकरहना नदी में जल स्तर बढ़ता दिख रहा है छोटी बड़ी बांध भी ध्वस्त होता नजर आ रहा है बहुत भारी समस्या आने का खतरा नजर आ रहा ! ग्रामीण बस आश लगाए हुए हैं की कोई उनकी मदद करें वहीं नियाज मियां, शाहिद अनवर, मुस्ताक आलम, सुनील ठाकुर, आलियास मियां, वकील मियां मौजूद थे वही भवानीपुर में सिकरहना नदी में हो रहे कटाव से ग्रामीण भयभीत है जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है !