आजमगढ़ की फरिंहा किशोरी के चौकी ने भागी किशोरी को किया था बरामद
किशोरी के पैसा हड़पने पर 14 पुलिसकर्मी हटाए गए
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
घर से भागी किशोरी को बरामद कर उसके पैसे हड़पने के आरोप में हरिंहा पुलिस चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी महिला का आरोप था कि उसकी बेटी घर से ₹30000 और मोबाइल लेकर कहीं चली गई थी ।
बाद में निजामाबाद थाने के हरिहा चौकी पुलिस ने उसे बरामद की कर लिया था इसी दौरान पुलिस ने किशोरी के मोबाइल लौटा दिया लेकिन रुपया नहीं इस मामले की जांच एसपी ने एसपी ट्राफिक को सौंप दी थी । जांच में सामने आया कि किशोरी के पास सिर्फ ढाई हजार रुपए थे लेकिन चौकी पुलिस ने पैसा नहीं लौट आया जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसपी ने शुक्रवार को चौकी प्रभारी फरिहा ज्ञान प्रकाश और कांस्टेबल सौरभ को निलंबित कर दिया ।
साथ ही अन्य सभी 12 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया एसपी ने बताया है कि लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों को महिला अपराध से जुड़े मामलों सहित अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई करनी है किसकी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी इसके साथ ही महिलाओं के साथ अच्छे व्यवहार करने की सीख दी गई विभागीय जांच शुरू।
यह भी पढ़े
सांसद सिग्रीवाल ने अल्पसंख्यक अध्यक्ष के घर पहुंच बकरीद की दी शुभकामना
रघुनाथपुर में मुसलमान भाइयों ने उत्साह के साथ मनाया बकरीद का त्योहार
Raghunathpur:बादल फंटने से पहले बाबा बर्फानी का दर्शन कर ग्यारह सदस्यीय भक्तों की टीम सकुशल लौटी
युवा क्रांति रोटी बैंक के सहयोग से असहाय परिवार की बिटिया का हुआ विवाह