गहरी नींद में सोए थे मालिक, 12 लाख लेकर भाग निकला नौकर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राजस्थान के जोधपुर में एक नौकरी ने मालिकों को ऐसी चपत लगाई जो उन्होंने कभी सपने में भी सोचा नहीं होगा. आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ बड़ी चालाकी के साथ वारदात को अंजाम दिया. घर के मालिक खाना खा कर गहरी नींद में सो रहे थे. उसने मौके का फायदा उठाया और अलमारी में रखे रकम को लेकर फरार हो गया. शहर के मंडोर मंडी व्यापारी के घर से नौकर 12.50 लाख की नगद लेकर चंपत हो गया. दिन में चाबी को देखने के बाद तिजौरी से यह रकम साफ कर गया. घटना आधी रात को हुई जब व्यापारी परिवार चिरनिद्रा में था सुबह उठने पर घटना का पता लगा और नौकर भी गायब मिला.
अब महामंदिर पुलिस नौकर की तलाश में लगी है. उसके असम भागने की आशंका में पुलिस की टीमों को लगाया गया है. परिवार का कहना है कि दिसंबर में ही उसे नौकरी पर रखा गया था. महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि भदवासिया पेट्रोल पंप के सामने तिलक नगर निवासी विजय राज मेहता पुत्र चंपालाल मेहता की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को दिए अपनी शिकायत में परिवार ने बताया है कि उन्होंने बताया कि मूलत: असम हाल नागौर के रहने वाले एक शख्स राकेश मुंडा को घरेलू कार्य के लिए नौकर रखा हुआ था. उसे दिसंबर में ही लगाया गया था. रात को परिवार के लोग गए थे. सुबह उठे तो नौकर राकेश नहींं मिला और अलमारी खुली हुई मिली. वह अलमारी खोलकर 12.50 लाख रूपए चुराकर ले गया. थानाधिकारी ने बताया कि घटना में मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है.
एएसआई बाबूराम की तरफ से जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो थैला लेकर भागता नज़र आया नौकर. गौरतलब है कि मकान मालिक ने नौकर को काम देते समय संबंधित थाने में उसका वेरिफिकेशन नहीं करवाया था. जोधपुर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें नौकर ने घर में सो रहे मालिकों की हत्या करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ऐसे में नौकर के वेरिफिकेशन नहीं करवाने की लापरवाही इस मकान मालिक को भारी पड़ी.
यह भी पढ़े
पत्नी ने 72 साल के पति की हत्या, 600 किमी दूर दामाद के साथ आकर जला दिया शव