गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए मालिक को लूटा
पटना में सोना कारोबारी से 16.50 लाख लूटा, प्रेमिका का घर बनवा रहा था
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
शादीशुदा होने के बाद भी एक अपराधी को दूसरी लड़की से इश्क हो गया। वो प्यार में इस कदर पागल हो गया कि प्रेमिका की जरूरतों को पूरा करने के लिए जिस कारोबारी के यहां काम करता था, उसी को अपने साथियों के साथ मिलकर लूट लिया। वह प्रेमिका का घर बनवा रहा था। रुपयों की कमी पड़ी तो मालिक को ही लूट लिया।
मामला पीरबहोर थाना का है। दरअसल, बात एक महीने पुरानी है। 19 नवंबर को पटना में बाकरगंज के सोना के थोक कारोबारी रंजन कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने 16 लाख 50 हजार 500 रुपए लूट लिया था।
वारदात के बाद सोना कारोबारी को अपराधियों ने काफी डरा दिया था। इस कारण दो दिनों तक पुलिस के पास वो गए भी नहीं। बाद में पुलिस को जब जानकारी हुई तो समझाने के बाद 21 नवंबर को पीरबहोर थाना में FIR दर्ज हुआ। अब रविवार को पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पीरबहोर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर इस कैश लूट कांड का खुलासा किया। इस केस में कुल 4 अपराधी पकड़े गए हैं। इसमें जितेंद्र, गौरव कुमार, अमन कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं। जबकि, एक अपराधी बजरंगी कुमार पहले से जेल में है। उसने कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया था।
पटना में बनवा रहा था घर
SSP ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जितेंद्र नाम का अपराधी पहले से शादीशुदा है। इसके बाद भी दूसरी लड़की से उसका अफेयर चल रहा था। गर्लफ्रेंड को रुपयों की जरूरत थी। उसके लिए पटना में ही एक जगह पर मकान बनवाकर दे रहा था। इसके लिए ही उसे रुपयों की जरूरत थी।
इसीलिए इसने अपने मालिक को ही टारगेट किया।
बाकी तीन अपराधियों को भी रुपयों की जरूरत थी। ऑनलाइन गेसिंग खेलने के कारण इनका काफी रुपया डूब चुका था। इसलिए सभी एक जुट हुए। फिर मिलकर प्लान बनाया। इसमें गौरव और बजरंगी रिश्तेदार हैं। इन सभी ने मिलकर एक बड़ी साजिश रची। कांड को अंजाम देने के लिए कारोबारी की तीन दिनों तक रेकी की। कारोबारी के आने-जाने का टाइम पता किया। फिर रात में वारदात को अंजाम दिया था।
ब्लाइंड केस का इस तरह से हुआ खुलासा
SSP के अनुसार पुलिस के सामने यह एक ब्लाइंड केस था। इस कारण कारोबारी से उनके यहां काम करने वालों की जानकारी हासिल की गई। तभी पता चला कि नटराज गली के रहने वाले जितेंद्र ने करीब दो महीने पहले ही नौकरी छोड़ी थी। शक के आधार पर सबसे पहले इसी को पकड़ा गया। जब इससे पूछताछ उसने सबकुछ उगल दिया। पुलिस ने इसके ठिकाने से लूट के 3.20 लाख कैश बरामद किए
जितेंद्र की निशानदेही पर नटराज गली में ही किराए पर रहने वाले गौरव कुमार, कंकड़बाग के पोस्टल पार्क के रामविलास चौक के रहने वाले अमन कुमार और जक्कनपुर थाना के तहत पोस्टल पार्क रोड नंबर 4 के रहने वाले अभिषेक कुमार को पकड़ा। इनके ठिकानों से लूट के बाकी के रुपए 13 लाख 30 हजार 500 को बरामद किया। इन अपराधियों के पास से लूट के रुपयों से खरीदे गए एक एप्पल फोन, एक सोने की अंगूठी, कैश वाले बैग और वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए दो बाइक व एक स्कूटी को बरामद कर जब्त किया गया है। इस मामले में जेल में बंद बजरंगी कुमार को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
बिहार में कब कौन सा नया पुल ढह जाए पता नहीं,क्यों?
वेदाध्यायी साक्षात् शिव – जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज
पानापुर की खबरें : एक सप्ताह पूर्व गायब किशोरी बरामद
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शराब से मृत उनके परिजनों से मिलकर दस दस हजार सहयोग राशि दिया