तोता कैमरा चुराकर आकाश में उड़ गया, फिर शुट हुआ ऐसा नजारा जिसे देखकर लोग दंग रह गए

तोता कैमरा चुराकर आकाश में उड़ गया, फिर शुट हुआ ऐसा नजारा जिसे देखकर लोग दंग रह गए

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जिसे देखकर हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं. इंटरनेट पर हैरान कर देने वाले वीडियोज का अपार भंडार है. इन दिनों एक और इंटरेस्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. यह वीडियो एक तोता से जुड़ा हुआ है. वीडियो ऐसा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

वायरल हो रहे वीडियो में एक तोता घर की छत पर रखा कैमरा लेकर उड़ता दिखाई दे रहा है. सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि जब तोता कैमरा लेकर उड़ा तब वह ऑन था. इस कारण तोते द्वारा चोरी कर ले जाते समय कैमरे में आश्चर्यजनक वीडियो रिकॉर्ड हो गया. बाद में मालिक को जब कैमरा मिला तो उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग हैं.

बता दें कि घर के लोग गोप्रो कैमरे को रिकॉर्डिंग मोड पर रखकर उससे वीडियो बनाने जा रहे थे. तभी एक तोता आया और वह कैमरे को कोई खाने की चीज समझकर अचानक से लेकर उड़ गया. जैसे ही तोता कैमरे के पास आता है, तब से लेकर जब वह आसमान में उड़ रहा होता है, सारी चीजें उस कैमरे में कैद हो गईं. वीडियो में देख सकते हैं कि कैमरे में बगीचे के ऊपर की तस्वीरें कितनी शानदार लग रही हैं. देखें वीडियो-

 

 तोता जब आसमान की ऊंचाई पर पहुंचता है तो वह एक शांत जगह पर कैमरे को खाने की कोशिश करता है. हालांकि जब वह कैमरे को खा नहीं पाता तो उसे वहीं छोड़ देता है. बाद में वह कैमरा उसके मालिक को मिल जाता है. वीडियो न्यूजीलैंड का बताया जा रहा है. जो Fiordland National Park के पास रिकॉर्ड हुआ है. परिवार को वह कैमरा एक बड़ी चट्टान पर मिला. इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे देखने वालों की होड़ मच गई है.

यह भी पढ़े

पूर्व एमएलसी मनोज सिंह के बीजेपी में वापसी से भाजपाइयों में खुशी

विश्व कैंसर दिवस पर हुआ कैंसर से बचाव- परामर्श शिविर का आयोजन

ओवैसी की गाड़ी पर हमला करने वाले सचिन और शुभम को क़ानूनी सहायता करेगी राष्ट्रीय हिन्दू दल

विश्व कैंसर दिवस के अवसर सीवान सदर अस्पताल में कैंसर  स्क्रीनिंग और जागरूकता कार्यक्रम हुआ प्रारम्भ

Leave a Reply

error: Content is protected !!