रघुनाथपुर बिजली विभाग की मनमानी से परेशान है आंदर फीडर की जनता
बिना पूर्व सूचना के आठ से दस घण्टे लगातार काट दी जाती है आंदर फीडर में बिजली
बिना सेफ्टी बेल्ट के मानव बल से काम लेता है बिजली विभाग.दुर्घटना होने पर कौन लेगा जिम्मेदारी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
कहते हैं कि समंदर पास होते हुए लोग प्यासे मर जाते हैं.ठीक ऐसा ही वाक्या चल रहा है रघुनाथपुर सबस्टेशन क्षेत्र के आंदर फीडर की हजारों जनता के साथ.आंदर फीडर क्षेत्र लौकिपुर में बने ग्रिड से करीब आधा दर्जन प्रखण्डों को बिजली की सप्लाई दी जाती है.लेकिन इसी क्षेत्र के लोग बिजली विभाग की मनमानी से काफी परेशान है।स्पष्ट जानकारी देने वाला कोई नही है.जानकारी देना तो दूर की बात है सीधे मुंह बात तक नही करते हैं बिजली विभाग के कर्मी.ऐसी शिकायत खुंझवा गांव के दर्जनों लोगों ने की है।
खुंझवा निवासी शाह यकीन हैदर अबीदी ने बताया कि बिना पूर्व सूचना दिए पिछले एक हफ़्तों से करीब आठ से दस घण्टे लगातार बिजली काट दी जा रही है।आज मंगलवार को सुबह के 8 बजे से कटी बिजली शाम को 6 बजे के करीब आई।
ऊंचे ऊंचे बिजली के खम्भो पर मानव बलो को चढ़ाकर बिना हेलमेट,बिना यूनिफॉर्म व बिना सेफ्टी बेल्ट के मानव बलो के जान को जोखिम में डालकर विभाग काम ले रहा है जो सरासर गलत हैं.अगर कोई दुर्घटना घटती हैं तो कौन जिम्मेवार होगा ?
यह भी पढ़े
ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के आवास पर छापेमारी
देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है।
डीएवी पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
बेटे के प्रेम विवाह से नाराज थी मां, गर्भवती बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला
पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, फिर प्रेमी ने कुचल दिया सर