सिधवलिया बाजार से सटे दक्षिण मस्जिद टोला के लोग आज भी पगडंडी के सहारे जीने को है विवश
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सिधवलिया बाजार से सटे दक्षिण मस्जिद टोले के लोग पंगडंडी के सहारे चलने को विवश हैं। इस टोले के लोगों ने सड़क के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को कई आवेदन दिया, परन्तु किसी का भी ध्यान इस ओर नही रहने के कारण रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि सिधवलिया से सटे बुचेयाँ कलीटोला के यादव टोले एवं मस्जिद टोले के सैंकड़ों लोग सिधवलिया बाजार में इसी पगडंडी से आते जाते हैं, इतना ही नही, हरपुर, बुधसी, कबीरपुर सहित दर्जनों गांवों के लोग भी सिधवलिया स्थित सुगर मिल, स्टेशन,बाजार,अस्पताल इत्यादि में जाने के लिए इसी पगडंडी से आते हैं।
यादव टोले एवं मस्जिद टोले की आबादी पांच सौ से भी ज्यादा है, जिन्हें बरसात में भी काफी परेशानी हो जाती है। रोगियों एवं नवी नवेली दुल्हनों को भी इसी पगडंडी के सहारे आना जाना पड़ता है। दोनों टोलेवासियों में शिवजी राय,मनोज रॉय,हरिशंकर राय,सफी मोहम्मद,सरफुद्दीन,राजाद्दीन सहित दर्जनों का कहना है कि इस टोले में सड़क के लिए पंचायत से राज्यस्तर तक के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया परन्तु किसी का भी ध्यान इस ओर नही गया। जिससे टोलेवासियों में रोष व्याप्त है l
यह भी पढ़े
पोस्टकार्ड प्रतियोगिता में छठवीं से 11वीं तक के बच्चे शामिल
गंजेपन से हैं परेशान तो अब नहीं है चिंता की बात,क्यों?
क्या है देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका की कहानी?
भगवानपुर हाटः प्रधानमंत्री लघु सिंचाई योजना की कृषक गोष्ठी में हुई चर्चा
बदलते मौसम में लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की है जरूरत