लक्ष्मीपुर के लोगों ने नेताओं ने खिलाफ की नारेबाजी, बोले- सड़क-नाली नहीं तो वोट नहीं
दंपती से 1.40 लाख रुपए की छिनतई
प्रेमी ने होनेवाले दूल्हे को किया कॉल तो टूटी शादी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नगर चुनाव में पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए खड़े हुए नेताओं की समस्याएं कहीं से भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं उन्हें अपने साथ रहने वालों का बागी चेहरा देखने को मिल रहा है तो कहीं जनता की बातें सुननी पड़ रही है। कुछ इस तरह का हाल देखा जा रहा है। शहर के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या वार्ड संख्या 42 में स्थानीय लोगों ने नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की।
लोग मुख्य सड़क पर खड़े होकर चुनाव का बहिष्कार किया है। सुविधा नहीं तो वोट नहीं के नारे लगते रहे। जबकि वार्ड में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने घर के बाहर पोस्टर भी टांग दिए हैं। जिसमें लिखा है कि रोड और नाली नहीं तो वोट नहीं। वार्ड में रहने वाले लोगों का यह रूख देखकर अब नेताओं में हलचल मच गई है।
ऐसे में अब कोई भी नेता वहां रहने वाली जनता के सामने जाने से कतराने लगा है। लोगों का कहना है कि कई मर्तबा पार्षद और विधायक से अपनी समस्या बता चुके हैं पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि अब वार्ड 42 में रहने वाले सभी रहवासियों ने एकमत होकर निश्चय किया है कि जब तक वार्ड में सड़क-नाली की सुविधा नहीं होती तब तक किसी भी नेता को वोट नहीं दिया जाएगा।
वार्ड में रहने वाले लोगो ने बताया कि थोड़ी सी बारिश में सड़कें में पानी भर जाता है। इतना ही नहीं कई मर्तबा तो सड़क का गंदा पानी, कीचड़ घर के भीतर तक आ गया है। स्थानीय पार्षद से बीते कई सालों से सड़क और नाली की मांग की जा रही है पर जो भी नेता पार्षद वोट के लिए आता था सिर्फ वह आश्वान देता था। यहाँ रहने वालों ने आगामी समय मे होंगे वाले नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया है।
दंपती से 1.40 लाख रुपए की छिनतई
सीवान में बैंक से पैसा निकासी कर घर लौट रहे दंपती से बाइक सवार उच्चकों ने 1 लाख 40 हजार रूपये उड़ा लिए है। घटना के बाद दंपति ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ का है। वहीं घटना में दंपती की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी गए निवासी वीरेंद्र वर्मा और पत्नी इंदू देवी के रूप में हुई है।
घटना आज दोपहर करीब 12:00 बजे का है। घटना के संबंध में दंपती ने बताया कि उन्होंने शहर के बबुनिया मोड़ स्थित स्टेट बैंक से 90 हजार और केनरा बैंक से 50 हजार निकासी करने के बाद घर लौट रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे नकाबपोश उच्चकों ने झपट्टा मारकर उनका पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद पीड़ित दंपति ने शहर के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात उच्चकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की जानकारी के बाद मामले की जांच करने पहुंची पुलिस
इधर दंपति से रुपए उड़ा देने के मामले में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता देगी पैसे लेकर भागने वाले उच्चको की तलाश के लिए आसपास के दुकानों और बैंकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है।
घटना के संबंध में पीड़ित दंपति ने बताया कि पैसा निकासी करने के लिए वह बैंक आए थे दोनों बैंकों से थोड़े थोड़े रुपए करके निकासी की उसके बाद ही दोनों पैरों को एक साथ खेला में रख दिया। घर जाने के लिए बबुनिया मोड़ की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनका पैसों से भरा थैला लेकर भागने में सफल हो गए। घटना के बाद दोनों दंपत्ति का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्रेमी ने होनेवाले दूल्हे को किया कॉल तो टूटी शादी
सीवान में अपनी प्रेमिका की शादी तय होने की खबर जैसे ही प्रेमी को लगी भाऊ को उठा और लड़के पक्ष को फोन करके लड़की के साथ अपने रिश्ते की बात साझा कर दिया। इतना तक की सबूत के तौर पर उन्हें फोटो भी भेज दी। जिसके बाद लड़के पक्ष ने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोनों को मेल–मिलाप करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिए फिर गांव के ही एक शिव मंदिर में शादी करा दी।
मामला जिले के आसाव थाना क्षेत्र के देहुरा गांव का है। दरअसल बताया जाता है कि आसाव थाना क्षेत्र के डेहुरा गांव के रहनेवाले भरत राम की बेटी सलोनी और छपरा जिले के माझी थाना के भजावना गांव के रहनेवाले राजेश राम के बेटे करण कुमार राम के बीच गरीब 5 वर्षों से चल रहा था। प्रेमी प्रेमिका से फोन पर बात करता था हफ्ता दो हफ्ता में उससे मिलने भी आता था। लेकिन प्रेमिका की शादी तय होने की जानकारी जैसे ही उसको हुई वह भावुक हो उठा और उस शादी का विरोध करते हुए प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया।
प्रेमिका की शादी तय होने पर लड़के पक्ष को प्रेमी ने लगाया फोन
सलोनी की शादी तय होने के बात जैसे ही उसके प्रेमी करण को हुआ उसने प्रेमिका के होने वाले ससुराल में फोन करके दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की सारी कहानी बता दी। जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक ने उन्हें सबूत के तौर पर फोटो भी भेजा। इधर प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद लड़का पक्ष ने नाराजगी जताते हुए लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया।
प्रेमिका से मिलने के लिए गांव पहुंचा था प्रेमी, मेल मिलाप के समय रंगे हाथ पकड़ा
बता दें कि जब प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी कर्ण गांव पहुंचा तो लोगों ने दो करण और उसकी प्रेमिका सलोनी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ देखकर प्रेमी युवक डर गया और शादी करने से इनकार करने लगा। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने प्रेमी युवक को पकड़कर थाने लेकर पहुंचे। जिसके बाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के सामने दोनों को उनके रिश्ते के बारे में जानकारी ली गई। दोनों को बालिक पाकर थानाध्यक्ष ने उनकी शादी कराने की इजाजत पंच के लोगों को दे दी।
न बैंड न बाजा न पहुंची बरात, बिना मंत्र उच्चारण के प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर
शादी ऐसी हुई जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। शादी बिना बैंड बाजा के संपन्न हुई। इतना तक की बिन पंडित के मंत्रोच्चारण के ही ग्रामीणों ने दोनों की शादी गांव के शिव मंदिर में करवा दी। ग्रामीणों दोनों को एक साथ लेकर गांव के एक मंदिर पहुंचे जहां प्रेमी शादी से इनकार करता हुआ दिखा इसके बाद लोगों ने जबरन उसके हाथ में सिंदूर दे प्रेमिका की मांग भरवा दिया।
- यह भी पढ़े……
- सीवान में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत
- सारण शराब कांड के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
- भिखारी ठाकुर की जयंती के मौके पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन