एथलेटिकस में सवर्ण पदक लाये खिलाड़ीओ को क्षेत्र के लोगो ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,अमनौर, सारण (बिहार )
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के खरीदहा गांव के सुनील शर्मा के पुत्र शिबू कुमार ने राज स्थान के जयपुर चित्रकूट स्टेडियम में 4 से 6 सितंबर को आयोजित युथ नेशनल चैंपियन शिप एथलेटिक्स में सवर्ण पदक लाये,इनके घर पहुँचने के उपरांत क्षेत्र के समाजसेवियों, बुद्धिजियो शिक्षकों ने भब्य स्वागत किया।शुक्रवार को उनके घर पहुँच सभी फूल माला अंग वस्त्र के साथ ढेर सारा गिफ्ट प्रदान कर उन्हें समानित किये।
इस दौरान नगेंदर शर्मा,अनिल सिंह,कुलदीप महासेठ,प्रदीप शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,नीरज कुमार शर्मा,नरेंद्र शर्मा, डॉ उमेश शर्मा, मनोज राय केश्वर शर्मा,धीरेंद्र शर्मा उर्फ बीडीओ साहब, समेत दर्जनों का कहना था कि
यह बच्चा खेल मैदान के अभाव में प्रत्येक दिन अमनौर जाकर अपनी तैयारी करता ,कड़ी मेहनत व लग्न के बदौलत इन्होंने सवर्ण मेडल लाकर गांव के नही जिला का नाम रौशन किया है।सभी ने आशीर्वचन देते हुए नेशनल स्तर पर
कामयाबी पाने की शुभकामनाएं दिया।शिबू ने बताया कोच कमलजीत सर व चन्दन कुमार सिंह के प्रेरणा व प्रयास के साथ कड़ी मेहनत बदौलत ही यह हो सका है।
इधर अमनौर हरनारायण गांव के शंकर सिंह की पुत्री पलक कुमारी जो दो सौ मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त की है वही अरुण सिंह की पुत्री ऋचा कुमारी जो 15 फिट कुछ इंच लौंग जम्प मारकर व 24 फिट गोला फेंककर दोनों स्पर्धा में प्रथम स्थान लाकर सवर्ण पदक हासिल की है।इनको भी समानित किया गया।इस मौके पर सुनील शर्मा कुलदीप महासेठ,मुखीया प्रत्यासी बिनय भक्त मकशुद आलम,पंकज मिश्रा, आदि थे।
यह भी पढ़े
हथियार के बल पर अपराधियों ने छीना बाइक व मोबाइल
रामनगर में सरकारी जमीन पर यादव गौशाला बनाने के फिराक में, हीरा लाल वर्मा पार्क बनवाना चाहते हैं
तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करवा लें,राजद प्रवक्ता का सत्ताधारी दल को सलाह