आंदर में अपराधियों के गोली से रेस्टुरेंट में खा रहे व्यक्ति हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के आंदर बाजार में मंगलवार की रात्रि एक रेस्टुरेंट में खाना खा रहे व्यक्ति अपराधियों के गोली से घायल हो गयो। बातया जाता है कि अपराधी दूसरे पर गोली चलाएं लेकिन गोली दीवाल से टकराकर खाना खा रहे व्यक्ति को लग गई।
घायल व्यक्ति की पहचान बलिराम सिंह,उम्र 60 वर्ष,पिता स्व भगत सिंह,घर गौरा निवासी के रूप में की गई।
बताया जाता है कि बलिराम सिंह जब आंदर बाजार स्थित यादव रेस्टोरेंट में शाम के करीब 7 बजकर 30 मिनट पर अपने दो साथियों के साथ खाना खा रहे थे तभी एक अपाची मोटरसाइकिल पर दो सवार अपराधियों ने किसी और को गोली मारी.अपराधियों का निशाना चूक गया और गोली दीवाल से टकराकर बलिराम सिंह के सीने में जा लगी.
घायल का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजकर डिस्चार्ज कर दिया गया।घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े
डा. संजीव कुमारी की पुस्तक ‘शिव पुरोहित: जंगम’ का स्थानेश्वर महादेव मंदिर में विमोचन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना मोदी जी का संवाद, दिखा उत्साह
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाला युवक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
संपत्ति बटवारा को लेकर दो भाईयो के बीच गोलीबारी, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें * मेंहदार कमलदाह सरोवर का हुआ बैरिकेटिंग
छींकते ही होमगार्ड जवान की हो गई हार्ट अटैक से मौत
मांझी की खबरें : हथियार का भय दिखा तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटा