Breaking

दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में घायल व्‍यक्ति का ईलज के दौरान मौत  

दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में घायल व्‍यक्ति का ईलज के दौरान मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के सबदरा टोले में बीते शुक्रवार को दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में जख्मी एक ब्यक्ति की रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। सोमवार की देर शाम छपरा से पोस्टमार्टम के बाद मृतक गणेश राय का शव गांव में पहुँचते ही कोहराम मच गया और दरवाजे पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

 

दरवाजे पर छाती पीट पीटकर रो रही महिलाएं अपने पट्टीदार दहारी राय के परिजनों पर गणेश राय को ईंट पत्थर से कुंच कुंच कर मार डालने का आरोप लगा रही थी। परिजनों द्वारा बीती रात्रि माँझी श्मसान घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक की मौत की खबर पाकर मारपीट करने वाले पट्टीदारों द्वारा घर छोड़कर फरार होने की खबर है। मारपीट के मामले में मृतक के पुत्र आदर्श कुमार के बयान पर माँझी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें मृतक के चाचा दहारी राय समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है। बताते चलें कि मारपीट के दौरान मृतक का पुत्र आदर्श कुमार भी बुरी तरह जख्मी हुआ था जिसका अब भी इलाज चल रहा है।

मोबाइल को लेकर दोनों घर के लड़कों के बीच हुआ था विवाद

मृतक की पुत्री श्वेता कुमारी ने बताया कि मारपीट से पहले उसके भाई तथा पड़ोस के चचेरे भाइयों के बीच मोबाइल छिनने को लेकर विवाद हुआ था। उसने बताया कि कथित रूप से पड़ोस के लड़के इससे पहले भी उसके भाई से चार मोबाइल छीन चुके हैं पांचवां मोबाइल छिनने का विरोध करने पर वे लोग उसके भाई को पीट रहे थे तथा उसे बचाने गए पिता पर कुल सात लोग टूट पड़े तथा घायल हों कर गिरने के बाद ईंट पत्थर से उनके सिर को कुंच दिया।

जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उसने बताया कि दहारी राय उसके पिता से 50 हजार रुपये कर्ज भी लिए थे तथा अपना पैसा मांगने पर धमकी भी देते थे। मृतक पहले हरियाणा में एक एक्सपोर्ट्स कम्पनी में काम करता था लेकिन पिछले नवम्बर माह से घर पर रहकर ही खेती गृहस्थी का काम करता था। मारपीट में पति की मौत हो जाने के बाद उसकी विधवा हो चुकी पत्नी बार बार बेसुध हो जा रही है तथा दूसरी तरफ परिजनों को मृतक के परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र व दो पुत्री अविवाहित हैं।

दोनों के बीच भूमि सम्बन्धी विवाद में पहले भी हुई थी मारपीट।

मृतक के छोटे भाई महेश राय ने बताया कि पुश्तैनी जमीन को लेकर विगत वर्ष 22 दिसम्बर को भी मारपीट हुई थी तथा उस दौरान भी मृतक गणेश राय बुरी तरह जख्मी हुए थे। जिनका लगभग दो माह तक इलाज चला था। परिजनों ने बताया कि पट्टीदार से बार बार मिल रही धमकी के मद्देनजर उनके खिलाफ पुलिस को तीन बार आवेदन भी दिया गया था लेकिन पुलिस ने अज्ञात कारणों से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।

यह भी पढ़े

पटना के जज सहरसा में हुए हादसे का शिकार, पिता और चाचा सहित 3 की मौत शादी के घर में मचा कोहराम

सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है,क्यों?

सिसवन की खबरें * मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल

मोदी ने अमेरिका और मिस्र से लौटने के बाद की महत्वपूर्ण बैठक

वाराणसी,छोटी सी उम्र में फैशन जगत की एक हस्ताक्षर बन भारतीय संस्कृति में एक स्मृति बनना चाहतीं हैं- स्मृति सिंह

एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी कर रहा था दारोगा का बेटा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पटना सिटी से अपहृत युवक उत्तर प्रदेश से बरामद, एक किडनैपर गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!