स्टेशन पर खड़ा था शख्स, हाथ में था भारी बैग, GRP ने टोका तो बोला- ‘पास में जाना है’, फिर जो मिला..
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बेगूसराय जीआरपी को उस वक्त बड़ी कामयाबी’ हाथ लगी, जब रूटीन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 67 लाख 28 हजार रुपये बरामद हुए. संदिग्ध व्यक्ति की पहचान पटना जिला के मरांची निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई.
हालांकि पूछताछ के क्रम में नीतीश कुमार ने बताया कि यह रुपया उनका नहीं बल्कि उनके एक संबंधी का है जो तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली के रहने वाले अनुराग कुमार बताए जा रहे हैं. इस संबंध में आरोपी ने बताया है कि उनका सिक्योरिटी एवं कंस्ट्रक्शन का कारोबार है. सुरक्षा के ख्याल से वह ट्रेन से इस रुपये को अपने संबंधी के माध्यम से मंगवा रहे थे.जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22233 एनजीपी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, जीआरपी ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक यात्री ट्रॉली बैग लेकर ट्रेन से उतरा. जीआरपी ने यात्री को टोका और संदिग्ध बैग की तलाशी के लिए रोक लिया.
जीआरपी ने जैसे ही बैग खुलवाया, अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं. ट्रॉली बैग में 67 लाख 28 हजार रुपये रखे हुए थे.बेगूसराय जीआरपी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गहन जांच-पड़ताल की जा रही थी. उसी क्रम में नीतीश कुमार वंदे भारत एक्सप्रेस से उतरे और जैसे ही वह बाहर निकलने लगे तब पुलिस ने उन्हें संदेह के आधार पर पकड़ लिया. फिलहाल जीआरपी ने इनकम टैक्स को भी इस मामले की सूचना दी है. अब इनकम टैक्स के द्वारा भी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
तभी स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी रकम के पीछे का राज क्या है.इनकम टैक्स के अधिकारी कर रहे पूछताछ बेगूसराय जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया, ‘आज दिनांक 16 मई को एनजीपी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी थी. चेकिंग के लिए ऊपर से निर्देश थे. तभी एक व्यक्ति हाथ में ट्रॉली बैग लेकर उतरा. बैग की तलाशी में 67 लाख रुपये मिले. जब पैसों को लेकर पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई कागजात दिखा पाए. आनन-फानन में इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना दी गई. इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.’
यह भी पढ़े
जहानाबाद में वाहन चेकिंग अभियान के तहत अबैध रुप से ओवरलोड 34 ट्रक को किया गया जप्त
कैमूर में कार से 14 लाख रुपये बरामद, व्यवसायी से पूछताछ में जुटी पुलिस, चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट
देश में अधिक गर्मी क्यों पड़ रही है?
मलेशिया एयरलाइंस का विमान 10 वर्ष से हुआ लापता,नहीं मिला कोई सुराग
लेखक रस्किन बॉन्ड ने अपने जीवन का 90 बसंत पार किया
सीवान के रोहित सिंह ने पावरलिफ्टिंग में चार गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन