सहरसा में पुलिस से हाथापाई करने वाले निकले शातिर अपराधी, फाइनेंस कर्मियों की मिली भगत से लूट-पाट करता था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई. पुलिस लगातार चेकिंग और छापेमारी कर अपराधियों को दबोचने का काम कर रही है. ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आ रहा है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से हाथापाई करने के आरोप में जिस युवक को पकड़ा वह शातिर अपराधी निकला है. उक्त शातिर पर फाइनें सकर्मियों की मिली भगत से लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप था.
वहीं, सौरबाजार पुलिस द्वारा उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में शातिर के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं.अपराधियों ने पुलिस से की हाथापाई: एसपी ने प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र से चार चक्का वाहन संदिग्ध स्थिति में भागने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे पुलिस ने रोका. इस पर वाहन सवार अपराधियों ने पुलिस से हाथापाई कर ली. ऐसे में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों वाहन
सवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जांच के दौरान अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, चार कारतूस, दो मैगजीन सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है. इधर, मौका देखकर चालक वाहन सहित फरार हो गया.पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि यह शातिर अपराधी है, जो फाइनेंस कर्मियों की मिली भगत से लूट की घटना को अंजाम देता है. गिरफ्तार शातिर अपराधी पंकज कुमार पाल पर सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में दर्जनों मुकदमें दर्ज है. फिलवक्त पुलिस गिरफ्तार अपराधियों पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है.”-
एसपी, सहरसा
यह भी पढ़े
दुबई में ग्लोबल पूर्वांचल फोरम के द्वारा दशहरा उत्सव एवं मिलन समारोह आयोजित
प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान कार्यक्रम में दी गयी कृषि योजनाओं की जानकारी
भारतीय क्रिकेट में स्पिन के जादूगर बिशन सिंह का निधन
संस्कृति संसद में सम्मिलित होंगे केविवि के चार विद्यार्थी
सफलता न मिलने से फ्रस्टेशन में अपहरण जैसी कहानी गढ़ी गई-पुलिस