बिहार के अररिया से राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, खुदको बताया दाऊद इब्राहिम गैंग का छोटा शकील
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. उसको लेकर अररिया में एक युवक ने मंदिर को उसी दिन बम से उड़ा देने की धमकी दी है. युवक ने धमकी पुलिस के 112 नंबर की टीम को फोन पर कई बार दी थी. युवक की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के मोहम्मद इंतखाब के रूप में की गई है. युवक ने अपने आप को दाऊद इब्राहिम गैंग का छोटा शकील बताया था. मामला पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कालियागंज का है.
युवक की पहचान 21 वर्षीय मो.इंतखाब पिता इब्राहिम के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की संध्या की है, जहां 112 नंबर की पुलिस टीम को फोन पर धमकी दी गई थी. युवक ने फोन पर धमकी देते हुए कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ा दूंगा. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तुरंत तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया गया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की गई.
पलासी थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर धमकी देने वाले मोबाइल धारक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में पलासी थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर लिया गया है.
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई है. तकनीकी अनुसंधान में धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा.
यह भी पढ़े
Raghunathpur: उच्च माध्यमिक विद्यालय खुजवाँ में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिक्षा मंत्री रहे चंद्रशेखर के बिगड़ते रहे बोल, क्यों?
भारत के शक्ति तत्व की प्राण प्रतिष्ठा,कैसे?
भोजपुरी लोक संगीत के नायक मुहम्मद खलील
संघर्ष और बलिदान के बीच जन्मभूमि का मुद्दा मन में बना रहा- मोहन भागवत, प्रमुख RSS