विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पता चलने के बाद से आरोपी फरार
कहां-कहां भेजे फर्जी ई-मेल
गुप्त आतंकी कोड
नागपुर पुलिस ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी क्योंकि उइके ने एक ईमेल भेजा था जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर उसे गुप्त आतंकी कोड के बारे में जानकारी देने का मौका नहीं दिया गया तो वह इसके विरोध में कदम उठाएगा।
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा
उन्होंने कहा कि उइके ने आतंकी खतरों के बारे में अपनी जानकारी पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का भी अनुरोध किया। अधिकारी ने बताया कि उइके द्वारा 21 अक्टूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे गए ईमेल तथा डीजीपी और आरपीएफ को भेजे गए ईमेल के आधार पर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा उपाय किए गए।
100 और विमानों को बम से उड़ाने की धमकी
विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को फिर 100 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया की करीब 36, इंडिगो की 35 और विस्तारा की 32 फ्लाइटों को धमकी मिली। धमकियां मिलने के बाद कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया और अन्य फ्लाइटों को लैंडिंग के बाद आइसोलेशन-बे में ले जाकर सघन तलाशी ली गई।
जांच एजेंसियों और एयरपोर्ट टीमों की छानबीन के बाद ये धमकियां फर्जी पाई गईं। हालांकि जांच के चलते ये फ्लाइटें देरी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। उधर, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को तीन एयरलाइनों को बम की धमकी मिलने के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
केंद्र ने एक्स को फटकार लगाई
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया हैंडल एक्स के साथ भारत सरकार के संबंधों में पहले भी तल्खी रही है। विवादित पोस्ट को हटाने के मुद्दे पर सरकार एक्स के खिलाफ अदालत तक का दरवाजा खटखटा चुकी है। सरकार एक्स के अधिकारियों को आगाह कर चुकी है कि उनको स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा।
- यह भी पढ़े…………..
- क्या है रूप चतुर्दशी/ नरक चतुर्दशी त्योहार का वास्तविक संदेश?
- भारत यूरोप का ईंधन सप्लायर बनता जा रहा है,कैसे?
- दीपो का पर्व दीपावाली 31 अक्टूबर गुरुवार को मनाया जायेगा