सीवाान के पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाला कोर्ट परिसर से हुआ फरार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के वरिष्ठ पत्रकार और उनके पिता के साथ मारपीट करने व पत्रकार को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त जिसे नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया था बुधवार को मेडिकल करवाने के बाद जेल भेजने के लिए न्यायिक पदाधिकारी के पास ले जाने के क्रम में आरोपी मो०सरिक कोर्ट परिसर से पुलिस वालों से मारपीट कर पुलिस कस्टडी से हाथकड़ी सहीत फरार हो गया ।
जो यह दिखाता है कि पुलिस अपने कार्य के प्रति कितनी लापरवाह है और इस प्रकार के अपराधी को इस तरीके की सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाता है कि वह आसानी से फरार हो जाता है और पुलिस को काम कान खबर नहीं होती।
जब इस संबंध में जिले के एसपी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरार मो सारिक अपराधी प्रवृत्ति का है और वह एक स्मैकी भी। पिछले दिनों उसने एक महिला पुलिस कर्मी के साथ भी बदतमीजी की थी।वहीं सूत्रों की माने तो अपराधी के पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है।
ज्ञात हो की मंगलवार की देर शाम सिवान न्यूज़ 24 के पत्रकार से और उनके पिता के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोपी को पत्रकार व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर नगर थाने की पुलिस को सौप दिया गया था। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई थी। घटना के सम्बंध में पत्रकार ने बताया कि सिवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के महिला थाने के पास उनके पिता को एक बाइक सवार धक्का मार देता है और फिर गाली गलौज करने लगता है, पत्रकार के पिता जब अपने पुत्र आकाश को बुलाते हैं तो नशे में धुत हुआ युवक उन्हें भी धमकी देने लगता है और गाली गलौज करने लगता है और पैसे छीनने का प्रयास करता है और पॉकेट से पैसा भी निकाल लेता है, वहां उपस्थित लोग उसे कुछ समझाते बुझाते हैं फिर युवक वहां से चला जाता है, और फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए उनके घर का राउंड मारना शुरू कर देता है। तीन चार बार राउंड मारने के बाद जब वह देखते हैं तो उसे दौड़ा कर पत्रकार आकाश और कुछ लोग उसे पकड़ लेते हैं, फिर नगर थाना को सूचना दिया जाता है और नगर थाना पुलिस पहुंचकर युवक को नगर थाना लेकर आती है, जहां पर सिवान के कई पत्रकार पहुंचते हैं और पूरी जानकारी के बारे में पता करते हैं और फिर आवेदन देकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाता है और,कानूनी कार्रवाई करने को कहा जाता है।
वहां युवक की माता भी वहां पहुंचती है और अपने पुत्र के बारे में बताती हैं कि वह नशेड़ी है और, लगातार ऐसी घटना सिवान में देखने को मिल रही है, पत्रकार आकाश और उनके परिवार को डर है कि फिर कोई बड़ी घटना न कर दें इसको लेकर,सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं,अब देखना होगा पुलिस कस्टडी से अभियुक्त के फरार होने के बाद वरीय अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं और पत्रकार को किस तरह की सुरक्षा मुहैया करवाते हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: शहादत दिवस पर याद किए गए भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा विकास के लिए आवशयक है,कैसे?
भगत सिंह और इंकलाब जिंदाबाद का नारा एक-दूसरे के पर्याय हैं,कैसे?
राष्ट्रीय राजनीति की ओर बढ़ते केजरीवाल!
बंगाल की राजधानी कोलकाता के बदले पटना बनाने की बात कही गयी थी,क्यों?
सिधवलिया की खबरें ः आधा अधूरा डिवाइडर वाहन चालकों के लिए जानलेवा‚ तीन घायल