तीन पंचायतों का काउंसिलिंग पंजी क्लोज नहीं कराने से नौ अभ्यर्थियों का नियोजन अधर में लटका
तीनों पंचायत में एक हीं है पंचायत सचिव
पंचायत सचिव के मनमानी का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं अभ्यर्थी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 12 जुलाई को पंचायत शिक्षक नियोजन के काउंसिलिंग के लिए शिविर लगाया गया था। जिसमें प्रखंड के तेरह पंचायतों में 44 रिक्तियों के विरुद्ध शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग हुआ था। जिसमें तीन पंचायत सरायपड़ौली, महम्मदपुर एवं गोपालपुर में रिक्त सामान्य कोटि के छह एवं उर्दू के तीन पदों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग डीपीओ पूनम चौधरी, तत्कालीन बीडीओ डॉ. अभय कुमार तथा दंडाधिकारी अमित कुमार सिंह की उपस्थिति में हुई थी। लेकिन इन तीनों पंचायतों में तैनात एक हीं पंचायत सचिव द्वारा काउंसिलिंग पंजी डीपीओ से क्लोज नहीं कराए जाने के कारण जिला से प्रकाशित सूची में इन पंचायतों के अभ्यर्थियों का नाम शामिल नहीं है। जिससे अब ऐसा प्रतीत होता है कि इन तीनों पंचायतों में काउंसिलिंग कराए अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया। बताया जाता है कि काउंसिलिंग के दिन डीपीओ, बीडीओ एवं मजिस्ट्रेट देर शाम तक उक्त पंचायत सचिव का काउंसिलिंग पंजी क्लोज करने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन वे स्थल से गायब मिले। ज्ञात हो कि सरायपड़ौली पंचायत में सामान्य कोटि का एक, गोपालपुर में सामान्य कोटि के दो व उर्दू एक तथा महम्मदपुर पंचायत में सामान्य कोटि के तीन एवं उर्दू के दो पदों के लिए अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग हुआ था। इन अभ्यर्थियों का मूल प्रमाणपत्र पंचायत सचिव द्वारा जमा करा लिया गया था। ऐसी स्थिति में पंचायत सचिव के मनमानी के कारण तीन पंचायतों का नियोजन अधर में लटक गया। इन पंचायतों में काउंसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के साथ क्रूर मजाक हुआ है। पूरे प्रखंड में कुल 44 रिक्त पदों पर नियोजन के काउंसिलिंग कराई गई थी। इस मामले में डीपीओ पूनम चौधरी ने बताया कि पंचायत सचिव ने काउंसिलिंग पंजी नहीं दिया, इसलिए क्लोज नहीं किया गया। इसलिए यह मामला स्थापना के पास है। उन्होंने कहा कि बीडीओ को पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखना था।
यह भी पढ़े
मोदी सरकार की उपलब्धियों को NSA डोभाल व 25 दिग्गज तानाशाहों ने किया कलमबद्ध.
जल जीवन हरियाली योजना के तहत हरपुरजान में जीविका दीदियों के बीच बांटा गया फलदार पौधा
सीवान में शौच करने गयी चाहत की पोखरे में डूबने से हुई मौत.घर मे मचा कोहराम
बड़कागांव में एंबुलेंस ने दो बच्चों को रौंदा‚ गंभीर रूप से घायल