पड़ोसी जिला में शराब से हुई मौत से पुलिस प्रशासन के नींद हराम हो गई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सारण,सिवान एवं गोपालगंज जिले के कुछ जगहों पर जहरीली शराब पीने एवं उससे हुई मौत को लेकर थानों से लेकर जिले के पुलिस प्रशासन की नींद हराम हो गई है l थानों की पुलिस टीम एवं उत्पाद विभाग की टीम जिले के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है l
वहीं, जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के आदेश पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार साह माईकिंग के द्वारा गाँव गाँव एवं बाजारों मे लोगों से नशीली एवं जहरीली शराब पीने की मनाही कर रहे हैँ l वे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि कोई मादक पे पदार्थ का सेवन कर लिया हो और बीमार पड़ गया हो तो वह अविलम्ब अस्पतालों मे इलाज करावें और इसकी सूचना हमे दें ताकि आपको सुरक्षित करने मे पुलिस प्रशासन कर सके l
डरें नहीं, आपकी मदद हर हाल मे की जाएगी l साथ ही, उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि इन पे पदार्थों को छुवें नही l आपका जीवन अनमोल है, इसलिए अपनी जान जोखिम मे न डालें l
बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के प्रांगण मे वंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया l शिविर के दौरान पाँच महिलाओं का वंध्याकरण किया गया तथा मुफ्त दवाएं दी गई l मौक़े पर,प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम, लाल महम्मद , विजय राय, दरोगा राम,लक्की सिंह सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
भारत-पाकिस्तान संबंधों को मज़बूत करने में शंघाई सहयोग संगठन का महत्त्व
क्या भारत-कनाडा संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सौ वर्षीय यात्रा
करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर को, जाने पूजा कैसे करें