छिनतई के फिराक में छुपे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

छिनतई के फिराक में छुपे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर भेल्दी 104 मुख्य पथ के बीच धरहरा खुर्द स्थित तीन मुहाने के पास बीते रात्रि तीन अपराधी छिनतई के फिराक में छुपे हुए थे।ठंड के कारण चारो तरफ कुहासा छाया था।अपराधी बाइक को पेड़ के आर में खड़ा कर सड़क किनारे छुपे हुए थे।एसआई बिनोद कुमार गश्ती कर रहे थे।अपराधियों पर गाड़ी के लाइट पड़ते ही भागने लगे।

अपराधियो को भागते देख पुलिस को आशंका हुआ।पुलिस गाड़ी से उतर बिना भय के अपराधियो का पीछा कर धर दबोचा।तीनो को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके बॉडी सर्च किया तो एक युवक के पास से बंदूक व जिंदा कारतूस निकला।

गिरफ्तार अपराधी स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल गांव के महेश राम के पुत्र अजित कुमार मंदरौली गांव के रामेश्वर राम के पुत्र धनंजय कुमार धरहरा आनंदी महतो के पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है।थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीनों उच्चको के अपराधी रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

इनके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एक चाकू तीन मोबाइल एक बाइक बरामद किया गया है।कांड संख्या 04/24 प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करते हुए तीनो को जेल भेजने की बात कही।

धरहरा व बलहा गांव के बीच सुन सन जगह है।इसके बीच कई रास्ते निकले हुए है।कई बार इस रास्ते के बीच हथियार के बल बाइक रुपया छिनने की घटना घट चुकी है।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री की सिफारिश के बिना राज्यपाल किसी मंत्री को बर्खास्त नहीं कर सकते-सुप्रीम कोर्ट

बिहार के सीवान के विद्यालयों में बच्‍चों के लिए हो रहा बनावटी अंडे का सप्‍लाई

राम राजनीति का विषय नहीं हैः धीरेंद्र शास्त्री

तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका,क्यों ?

बगीचे में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे 12 लड़के, अचानक आई पुलिस, फिर जो मिला, आंखें फटी रह गई  

दियारा का आतंक शबनम यादव और उसके चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और एक किलो गांजा बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!