सरकार के आदेश पर मेरा जान लेने के नियत से पुलिस ने किया हमला … सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आदेश पर मेरा जान लेने के नियत से पटना में पुलिस ने किया हमला । यह बात महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार के शाम सोंधानी गांव स्थित भाजयुमो नेता प्रभात कुमार उर्फ चंदन सिंह के आवास पर पत्रकारों बातचीत में कही ।उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा एवं संसदीय क्षेत्र लाखो माताओं एवं बहनों के आशीर्वाद का परिणाम है कि वह बिहार सरकार गुंडों के हाथो बच गए है ।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सलाह दी कि एक सप्ताह अस्पताल में ही चिकत्सीय देखरेख में रहें लेकिन क्षेत्र से लगातार फोन जाने तथा लोगो के पहुंचने के कारण चिकित्सकों की राय को अनदेखा कर क्षेत्र में आ गया हूं । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का पाप का घड़ा भर गया है । अब बिहार की सरकार कोई राज नेता नही बल्कि गुंडा चला रहे है ।उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता है । सरकार हील रही है । मुख्यमंत्री अपना संतुलन खो दिए है । कुर्सी के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है ।
सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि जब जब बिहार में लाठी ,गोली की सरकार बनी है तो बिहार की जनता ने देश को एक नया संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार की पहले से योजना थी कि सिग्रीवाल सहित बिहार भाजपा के प्रमुख नेताओं पर लाठी चार्ज कर भाजपा के विधानसभा मार्च को रोकने के लिए दहशत पैदा कर देना है ।
उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच उच्च न्यायलय के किसी न्यायाधीश अथवा सीबीआई से कराई जाय । इस अवसर पर प्रभात कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह , मुकेश सिंह , बसंत सिंह , भाजपा के बसंतपुर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह , प्रमोद सिग्रीवाल , मुखिया संतोष सिंह , इंद्र विजय सिंह , राज नाथ सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : हथियार के बल पर बाइक की लूट
उत्तर प्रदेश ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट को गिरफ्तार किया
ऑटो में लावारिस मिला नवजात… किन्नर ने कहा- मैं बनाऊंगी इसे बड़ा अफसर
रघुनाथपुर में सुहागिन महिलाओ ने पीपल के पेड़ में पीला घागा लपेटकर मनाया सोमवती अमावस्या
वोटर कार्ड में सुधार को लेकर सारण डीडीसी ने बीएलओ संग की बैठक ,दिए दिशा निर्देश