पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और किसी दुकान से आपको 100 से लेकर 2000 तक का नोट दिया गया है तो सावधान हो जाइये. वह नोट नकली भी हो सकता है. गाजियाबाद पुलिस ने सात ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोट छापते थे. इनके काम करने का तरीका कारपोरेट को भी मात दे दे. उस प्रेस एजेंसी को भी फेल कर दे, जो इंडियन करेंसी छापती है. महज कुछ मिनट में 200 रुपये के नोट छपकर तैयार हो जाते हैं.
बिल्कुल असली से दिखने वाले ये नोट गाजियाबाद में छापे जा रहे थे. इन नोटों को पुलिस ने बरामद करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें इस गैंग का सरगना आजाद और उसके साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, इनको काम करते हुए आठ महीने हो गए थे. अब तक 17 लाख के जाली नोट यह छाप चुके थे. इनका काम बिल्कुल कारपोरेट स्टाइल में होता था. कोई नोट छपता था तो कोई उसमें सिक्योरिटी मेजर लगाता था तो किसी का काम आगे सप्लाई करने का था. यह लोग असली हजार रुपये के बदले में तिगुना जाली पैसा अपने वेंडर्स को दिया करते थे.
इनके कब्जे से पुलिस ने 6 लाख 59 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस अभी इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इनके तार किसी विदेशी संगठन से तो नहीं जुड़े हैं.
गाजियाबाद की विजय नगर पुलिस ने चोरी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है, जो बंद घरों में रेकी कर चोरी किया करते थे. देर रात विजय नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की फिराक में है. जब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो तीन लोग एक होंडा सिटी कार और स्कूटी पर थे. जब उन लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला यह लोग बंद घरों की रेकी कर उनमें चोरी किया करते हैं.
पूछताछ में इन लोगों ने कई दर्जन चोरियों की घटनाओं को कबूला है. यह लोग दिल्ली एनसीआर में घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए युवकों में से एक फरीदाबाद, दूसरा एटा और तीसरा विजय नगर का है.
पकड़े गए लोगों के मुताबिक, इन चोरों ने अन्य जिलों और राज्यों में भी कई दर्जन चोरियां की हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में सोने के आभूषण, आधार कार्ड, स्कूटर और कारों की नंबर प्लेट, कई हथियार भी बरामद किये हैं. अभी पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है कि कहां-कहां इन लोगों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
चोरों के मुताबिक, विजय नगर में भी 6 से ज्यादा चोरियां की है. गाजियाबाद पुलिस और थानों से भी पूछताछ कर रही है. कहां-कहां हाल ही में बड़ी चोरियां हुई है. पुलिस इनसे और कड़ाई से पूछताछ कर रही है कि कितनी जगह पर इन लोगों ने चोरियों करी है. इनके और साथी कौन हैं और कहां पर यह लोग चोरी का सामान बेचा करते हैं. इन सभी को लेकर पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.
गाजियाबाद जिले की थाना टीला मोड़ पुलिस ने चार अभियुक्तों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया. इन लोगों के अपराध करने का तरीका अलग था. ये लोग सवारियों को ऑटो में बैठाकर किसी अनजान जगह पर ले जाकर लूटपाट करते थे और फिर फरार हो जाते थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश दिल्ली एनसीआर में राह चलते लोगों से भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. इनको थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया. मुखबिर की सूचना पर इनकी धरपकड़ शुरू की गयी, जिसके बाद पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने में सफल हुई.
गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के मोबाइल, चोरी की मोटरसाइकिल और कार बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है कि इन लोगों ने कहां-कहां लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. काफी घटनाओं का यह लोग कबूल नामा भी कर चुके हैं.
- यह भी पढ़े……
- 10 साल तक जिस ‘बॉयफ्रेंड’ संग रिश्ते में रही महिला, वह निकली लड़की
- कपिल देव एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी तुलना नहीं की जा सकती.
- कब्रों से लड़कियों की डेड बॉडी निकाल घर में सजाया था, इतिहासकार‚ पढ़े खबर
- सेवाकार्य में रत हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,कैसे?
- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार‚ विदेशी लड़कियों समेत 18 लोग गिरफ्तार